Train Cancelled: ट्रेन डिरेलमेंट के चलते रेलवे ने सात ट्रेनों को किया कैंसिल, तो वहीं 22 ट्रेनों के बदले गए रूट, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancelled: गोंडा–मनकापुर रेल ट्रैक पर ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ डिब्रू एक्सप्रेस डिरेल होने को चलते भारतीय रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. तो कई ट्रेनों के रूट बदले हैं.
Train Cancelled: कल यानी 18 जुलाई को भारतीय रेलवे में एक बड़ा हादसा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के गोंडा–मनकापुर रेल ट्रैक पर ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ डिब्रू एक्सप्रेस डिरेल हो गई. जिसके चलते तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है. तो वहीं 25 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तो वहीं इस भयंकर हादसे में दो यात्री अपने पैर भी गंवा चुके हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी गोरखपुर रेल खंड के गोंडा स्टेशन से 19 किलोमीटर दूर मोतीगंज झिलाही स्टेशनों के बीच यह घटना हुई.
फिलहाल भारतीय रेलवे द्वारा रिइंफोर्समेंट का काम किया जा रहा है. दुर्घटना की इस जांच के लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. तो वहीं दूसरी ओर इस ट्रेन हादसे से बहुत से यात्रियों के लिए यात्रा करने में दिक्कत हो गई है. क्योंकि कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. तो वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं चलिए आपको बताते हैं.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर 19 जुलाई को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 05375/05376 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल सवारी 19 जुलाई को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर 19 जुलाई को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर 19 जुलाई को कैंसिल की गई है.
गोण्डा से चलने वाली ट्रेन नंबर 05094 गोण्डा-गोरखपुर18 जुलाई को कैंसिल की गई है.
गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05031 गोरखपुर-गोण्डा 18 जुलाई को कैंसिल की गई है.
इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट
ट्रेन नंबर 12598 छत्रपति षिवाजी महराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा को बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 12532 लखनऊ-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है
ट्रेन नंबर 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस को गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर को एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 02563 सहरसा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी को मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 04138 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 14617 पूर्णियाँ कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस को गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी से डायवर्ट किया गया है
ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णियाँ कोर्ट एक्सप्रेस को गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर से डायवर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: अग्निवीर योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं ये लोग, जान लें क्या है नियम