Train Cancelled: भारतीय रेलवे द्वारा रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इन ट्रेनों के जरिए करोड़ों यात्री अपने-अपने स्थान के लिए यात्रा करते हैं. पिछले कुछ दिनों से से भारी बारिश के चलते भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. तो वहीं ट्रेनों के इतनी आवाजाही के चलते रेलवे ट्रेकों को भी समय-समय पर ठीक किया जाता है.
उनका मेंटेनेंस किया जाता है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ता है. रांची रेल मंडल में फिलहाल निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 जुलाई के लिए है तो वहीं दो ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
इस वजह से की गई ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे द्वारा आए दिन किसी न किसी रेल मंडल में विकास कार्य और मेंटिनेंस कार्य किये जाते रहते हैं. जिसके चलते रेलवे को ट्रेन सेवाओं के रोकना पड़ता है. जिसका प्रभाव हजारों यात्रियों पर पड़ता है. रेलवे द्वारा फिलहाल रांची रेलवे मंडल मे विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. ताकि रेल व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके.
इन्हीं कामों के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 21 जुलाई रविवार के दिन रांची, चक्रधरपुर रेल मंडल, आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल होकर जाने वाली कुल 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तो वहीं 2 ट्रेनों के रुट बदले गए हैं. रेलवे दके इस फैसले से रोजाना यात्रा करने वाले कई यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू स्पेशल 21 जुलाई को नहीं चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 08195/08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल 21 जुलाई को नहीं चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस21 जुलाई को नहीं चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 21 जुलाई को नहीं चलाई जाएगी.
ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल 21 जुलाई को नहीं चलाई जाएगी.
रेलवे ने इन ट्रेनों के बदले रूट
जहां दक्षिण पूर्व रेलवे 10 ट्रेनों को कैंसिल किया है. तो वहीं नई दिल्ली स्टेशन से 20 जुलाई को चलने वाली ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 21 जुलाई को डायवर्टेड रुट से बोकारो स्टील सिटी, पुरुलिया, टाटानगर से गुजरते हुए भुवनेश्वर पहुंचेगी. इसके अलावा 19 जुलाई को जम्मू से चलने वाली ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन 21 जुलाई को डायवर्टेड रूट के जरिए बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवे, रांची से गुजरते हुए संबलपुर तक चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: लाडली बहन योजना के बाद अब लाडला भाई योजना शुरू, हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें किसे मिलेगा लाभ