Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट
Train Cancelled: जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने का काम हो रहा है. यह काम 25 सितंबर तक किया जाना है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने 20 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया हैं
![Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट train cancelled due to non interlocking works at rail mandals check the list of cancelled trains before travelling Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/872fbe072122d3c324a8e2310ae577831726737151154907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Cancelled: भारत में रोज 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इन लोगों के लिए रेलवे हजारों की संख्या में ट्रेन संचालित करता है. लोगों को जब दूरी का सफर तय करना हो तो सामान्य तौर पर वह फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. अगर पिछले कुछ वक्त की बात की जाए तो ट्रेन से जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है. क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. सितंबर के महीने में भी रेलवे ने दो दर्जन के करीब ट्रेनों को कैंसिल किया है.
इसलिए ट्रेनें हुईं कैंसिल
भारतीय रेलवे दुनिया के चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है. और रेलवे लगातार अपनी कनेक्टिविटी को बढ़ाता रहता है. इसके लिए रेलवे अलग-अलग रेल मंडलों पर नई लाइन जोड़ने का काम करता रहता है. 17 सितंबर से जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर नई लाइन जोड़ने का काम हो रहा है. यह काम 25 सितंबर तक किया जाना है. जिसके लिए भारतीय रेलवे ने 20 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी इस दौरान ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं. तो फिर पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में मुफ्त मिलते हैं कंडोम, जानें एक बार में कितने ले सकते हैं आप?
यह ट्रेनें की गई कैंसिल
ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 19 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 19 सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: वात्सल्य योजना में कैसे खुलेगा खाता, कब निकाल सकते हैं पैसा और कितना रिटर्न- हर सवाल का जवाब
ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 22 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)