Train Cancelled News: ट्रेन से रोज हिंदुस्तान में कई करोड़ यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से भी रोज हजारों की संख्या में कई ट्रेनें चलाई जाती हैं. भारत में जब कहीं किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर यात्री ट्रेन से ही जाते हैं. ट्रेन के सफर में काफी फैसेलिटीज मिलती है. जो सामान्य तौर पर प्लेन में नहीं मिल पाती. करोड़ों यात्रियों के संचालन की जिम्मेदारी के साथ-साथ रेलवे पर उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होती है. यही कारण है कई बार भारतीय रेलवे को काफी ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती है. पिछले कुछ अरसे भी भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूट पर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की हैं.
इस रूट की ट्रेनें रद्द
भारत में रेलवे अपने नेटवर्क को काफी बढ़ा रहा है. और इस काम के लिए देश के अलग-अलग रूट्स पर कई रेल नई रेल लाइन जोड़ी जा रही हैं. तो कई स्टेशनों पर रेलवे की ओर से रीडेवलपमेंट के काम किया जा रहे हैं. इन दोनों ही कामों के लिए रेलवे को कई बार कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं. जैसा कि मार्च के महीने में भी हुआ है. रेलवे ने रीडेवलपमेंट के काम के लिए छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से आने जाने वाली कई ट्रेनें रद्द की हैं.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये में हजारों का फायदा देती है केंद्र सरकार की यह योजना, किसानों के लिए काम की बात
- ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 09 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस 09 मार्च और 22 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 08 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 08 और 22 मार्च 2025 के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 08 और 21 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 21 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 22 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 23 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च के लिए कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 22-23 मार्च के लिए कैंसिल.
यह भी पढ़ें: क्या शहरों में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ? जान लें काम की बात
यह ट्रेनें की गईं री-शेड्यूल
- ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 21 मार्च को चार घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 12809 हावड़ा मुंबई मेल 21 मार्च को 2.30 घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 22 मार्च को दो घंटे री-शेड्यूल की गई.
- ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 22 मार्च को तीन घंटे री-शेड्यूल की गई.
यह भी पढ़ें: चौराहे पर लगे कैमरे में तो नहीं कटा आपका चालान, ऐसे कर सकते हैं खुद से चेक