Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
Train Cancelled: भारतीय रेलवे पिछले कुछ समय से अपनी रेल कनेक्टिविटी को काफी तेजी से बड़ा रहा है. इसके लिए रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए बिलासपुर डिवीजन से जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है.
![Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें train cancelled indian railway cancelled trains due to maintenance works at railway divis Train Cancelled: ट्रेन से जाने वालों के लिए बुरी खबर, अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/66b8486b56eeb8f3141cc1949d7b0c9b1727346498367907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Cancelled: भारत में ज्यादातर लोगों को अगर दूर का सफर तय करना हो, तो वह ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा और सुविधा युक्त होता है. लेकिन कई बार रेलवे को कई कामों के चलते ट्रेनों का परिचालन रुकना पड़ता है. ऐसा ही कुछ सितंबर के महीने में किया गया है. इस वजह से ट्रेन से यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों को परेशानी हो रही है. सितंबर के महीने में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं. तो फिर पहले आपको एक खबर पढ़ लेनी चाहिए नहीं तो आपको मुश्किल होगी.
इस कारण कैंसिल हुई ट्रेनें
भारतीय रेलवे लगातार अपने नेटवर्क को बढ़ा रहा है. और इसके लिए अलग-अलग रेल मंडलों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ी जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुछ रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल मेंटेनेंस और रेल कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है. जिस वजह से बिलासपुर रेलवे डिवीजन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक के बीच कई ट्रेन कैंसिल की गई है. सफर पर जाने से पहले एक बार चेक कर लें इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: कितना होता है एयरट्रेन का किराया, दिल्ली एयरपोर्ट पर किन लोगों को मिलेगी इसकी सुविधा
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 एवं 29 सितंबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी2
यह भी पढ़ें: आने वाला है पीएम किसान योजना का पैसा, उससे पहले निपटा लें ये काम
ट्रेन नंबर 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल की जाएगी रहेगी
देरी से चलेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस 26 सितंबर के दिन 2 घंटे देरी से चलेगी. तो वहीं हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा साई नगर शिरडी एक्सप्रेस भी 26 सितंबर को 2 घंटे देर से चलेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को हर महीने कैसे मिलेंगे एक हजार रुपये? जान लीजिए अपने काम की ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)