Train Cancelled: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी व्यवस्था है. रोजाना तकरीबन 2.5 करोड़ यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. जिन्हें मंजिल तक पहुंचाने के लिए रोजाना हजारों ट्रेनें सांचालित की जाती हैं. इतनी बड़ी संख्या में जब यात्री ट्रेन से सफर करते हैं तो ऐसे में रेलवे के यार्ड और ट्रेनों का मेंटेनेंस भी सही समय पर होना जरूरी होता है. इसके लिए कई बार रेलवे को कई ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ता है.


तो कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. वहीं इन दिनों भारत में काफी बारिश हो रही है इस वजह से भी ट्रेन सेवा काफी बाधित हुई है. फिलहाल हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ब्लॉक के चलते. रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है तो वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. चलिए आपको देते हैं इस बारे में जानकारी. और साथ ही बताते हैं अन्य कौन सी ट्रेनें कैंसिल हुई हैं.


16 जुलाई तक लगा रहेगा ब्लॉक


हावड़ा-मुबई रेल लाइन पर ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा है तो कुछ ट्रेन रद्द हुई हैं. इसके अलावा बिलासपुर रेलवे के तहत आने वाले अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंगग का काम शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते इस क्षेत्र की कई ट्रेन है प्रभावित हुई है.  साइडिंग कनेक्टिविटी और सिग्नलिंग के काम के चलते अकलतरा और नैला के बीच 16 जुलाई तक ब्लॉक लगाया गया है. जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि इसके लिए रेलवे ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी.  


21 ट्रेने हुईं हैं कैंसिल


रेलवे द्वारा लगाए गए इस ब्लाॅक के चलते कुल 21 ट्रेन कैंसिल हुई हैं. जिनमें 8 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. तो वहीं 13 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इनमें  ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है. तो वहीं 16 और 17 जुलाई के लिएकानपुर से दुर्ग  ट्रेन नंबर 18204 को भी कैंसिल कर दिया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में कुछ जगहों पर लाइन डब्लिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है इसके चलते भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई है.  


मालगाड़ी डीरेल होने से भी हुई परेशानी


एक और जहां रेलवे का ब्लॉग लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर रायगढ़ मंडल के चिराईपानी सेक्शन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के चलते भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. इस वजह से भी कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा है. फिलहाल वहां सुधार का कार्य किया जा रहा है. ताकि बिना परेशानी के ट्रेनों की आवाजाही हो. 


यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए इंस्पायर अवॉर्ड योजना के लिए आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख