दिवाली-छठ पर बिहार की सभी ट्रेनों में वेटिंग, अभी से कैसे करें घर जाने का इंतजाम?
Chhath Diwali Train Bokinh For Bihar: बिहार की कई ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हो गई है. वैसे में घर जाने का किस तरह बंदोबस्त किया जाए. चलिए आपको बताते हैं किस तरह अभी भी की जा सकती है प्लानिंग.
![दिवाली-छठ पर बिहार की सभी ट्रेनों में वेटिंग, अभी से कैसे करें घर जाने का इंतजाम? train seat is fully booked for bihar on diwali chhath occasion now this is how you can book tickets दिवाली-छठ पर बिहार की सभी ट्रेनों में वेटिंग, अभी से कैसे करें घर जाने का इंतजाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/d2fef6f84f38aba54a624efa283e33051720597374298907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Diwali Train Bokinh For Bihar: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए छठ का त्योहार सबसे बड़ा त्यौहार होता है सभी बिहारवासी त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. जो लोग बिहार से बाहर रहते हैं. वह भी इस त्यौहार को मनाने के लिए अपने-अपने घर लौट आते हैं. उसका उत्साह देखते ही बनता है. बिहार में अगर बात की जाए तो छठ को लोग दिवाली से भी बड़े पैमाने पर मानते हैं.
अभी छठ को आने में लगभग 4 महीने का समय बचा है. लेकिन लोगों ने अभी से घर जाने की तैयारी पूरी कर ली है. कई लोगों ने तो बुकिंग तक भी करवा ली है. बिहार की कई ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हो गई है. ऐसे में घर जाने का किस तरह बंदोबस्त किया जाए. चलिए आपको बताते हैं किस तरह अभी भी की जा सकती है प्लानिंग.
अभी से ही हो गई है सीटें फुल
भारतीय रेलवे किसी को भी प्रायर बुकिंग के लिए 120 दिनों की विंडो देती है. यानी अगर कोई 5 महीने बाद की ट्रिप प्लान कर रहा है. तो वह चार महीने पहले ही बुकिंग कर पाएगा. 5 नवंबर को जिसके लिए 8 जुलाई को जब बुकिंग ओपन हुई तब बहुत से लोगों ने 1 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक की लगभग सारी टिकटें बुक कर लीं. बिहार जाने वाली ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर क्लास से लेकर फर्स्ट क्लास एक तक 1 से 5 नंबर तक की बुकिंग पूरी हो चुकी है. कई लोगों को जिसमें भी कंफर्म टिकट नहीं मिला है.
विशेष ट्रेनों में कर सकते हैं बुकिंग
हर साल भारत सरकार द्वारा छठ पर्व की इतनी भीड़ को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस साल भी माहौल कुछ ऐसा ही बनता दिख रहा ह. सरकार को बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चला पड़ सकती हैं. इसके लिए प्लानिंग भी की जा रही है. इसीलिए अगर आप टिकट नहीं कर पाए तो आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों के बारे में जानकारी रखें. जैसे ही उनकी डिटेल्स मिलती है और बुकिंग ओपन होती है तुरंत आप अपनी सीट बुक कर दें.
इस साल कब मनाई जाएगी छठ?
छठ को लेकर इस साल कुछ लोगों का मानना है 5 नवंबर को मनाई जाएगी तो. वहीं कई लोग 7 नवंबर भी कह रहे हैं. वहीं अगर दिवाली की बात की जाए तो इस साल 1 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. 29 अक्टूबर धनतेरस है इसकी शुरुआत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या घर पर यूज कर सकते हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर? जान लें ये नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)