रेलवे को देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है. अगर देश में रेल बंद हो जाए तो पूरे देश का निजाम ही बंद हो जाएगा. ट्रेन का सफर सबसे सुरक्षित और सस्ता माना जाता है. ट्रेन में खास से लेकर आम सभी लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन में टिकट मिलना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है. महीनों महीनों की वेटिंग के साथ लोग टिकट लेने का प्रयास करते रहते हैं. त्योहारों और शादी ब्याह का सीजन चल रहा है, ऐसे में रेलवे को भी काफी ज्यादा यात्री भार का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं मगर ज्यादा भीड़ होने के कारण वह भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप एक आसान ट्रिक अपनाकर आसानी से कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. यह ट्रिक है मास्टर लिस्ट (IRCTC Master List) के जरिए टिकट बुकिंग.


ऐसे काम करती है मास्टर लिस्ट
आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को मास्टर लिस्ट बनाने की सुविधा देता है. अब आप सोचेंगे कि यह मास्टर लिस्ट क्या होती है. टिकट बुक करने से पहले आप उन यात्रियों की डिटेल्स की पहले से ही मास्टर लिस्ट बना लें. अब जैसे ही तत्काल खुले तो आपको पैसेंजर्स की डिटेल्स भरने के बजाए इस मास्टर लिस्ट का उपयोग करना होगा. मास्टर लिस्ट से यात्रियों की डिटेल्स को फटाफट भर लिया जाता है. इससे आपके बुकिंग के टाइम में बचत होती है और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ यह लिस्ट जाती है.यह लिस्ट आप IRCTC के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते मास्टर लिस्ट तैयार करके यूज करने का तरीका


ऐसे बनाएं मास्टर लिस्ट
इसके लिए सबसे पहले IRCTC ऐप को खोलें.
फिर My Account के विकल्प को चुनकर My Master List पर जाएं.
अगर आपने कोई मास्टर लिस्ट नहीं बनाई है तो आपको नो रिकॉर्ड दिखेगा. इस पर ओके पर क्लिक कर दें.
इसके बाद Add Passengers पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको आप सभी यात्रियों के डिटेल्स जैसे नाम, उम्र को फिल कर दें.
इसके बाद इसे सेव कर दें.


इस तरह करें मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल
टिकट बुकिंग करते वक्त Plan My Journey पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टेशन और डेट को चुनें.
फिर Go to Passenger Details पर जाएं.
इसके बाद Add Passengers के विकल्प पर जाकर मास्टर लिस्ट से यात्रियों के डिटेल्स को फिल करें.
इसके बाद पेमेंट करें और कुछ ही मिनटों में आपकी टिकट बुकिंग हो जाएगा.
Master List के कारण आपके टिकट बुकिंग की अवधि कम हो जाएगी और इससे तत्काल टिकट की बुकिंग के वक्त आपको कंफर्म टिकट मिलने का ज्यादा चांस रहेगा


यह भी पढ़ें: Covishield: कोरोना में आपने कौन सी वैक्सीन लगवाई थी, घर बैठे ऐसे आसानी से करें पता