छठ या दिवाली के लिए नहीं मिल रही है ट्रेन? तत्काल में ट्राई करें या फिर अभी ले लें
Train Ticket: छठ-दिवाली में घर जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रहा है. तो यह खबर आपके लिए है. आइए समझते हैं कि टिकट अभी ले लेना चाहिए या तत्काल के लिए ट्राय करना चाहिए.
Train Ticket: घर जाने के लिए अभी से लोग टिकट बुक करने की कोशिश में लग गए हैं, फिर भी टिकट नहीं मिल पा रहा है. त्योहार शुरू होने के महीना दिन पहले से ही सीट मिलने में दिक्कत होने लगती है. ऐसे में लोग कई बार एजेंट को अधिक पैसे तक देने को तैयार हो जाते हैं. कुछ केस में उसके बाद भी टिकट नहीं मिल पाता है. अगर आप भी टिकट ना मिल पाने की स्थिति में हैं तो आपको क्या करना चाहिए. आज की स्टोरी में आपके लिए हम एक बेहतर ऑप्शन देने जा रहे हैं.
टिकट अभी खरीदें या तत्काल ट्राई करें
घर जाने के लिए आप अभी टिकट खरीद सकते हैं, बर्शते की आपको सीट मिल रही हो. अगर ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है और कम वेटिंग लिस्ट है तो भी एक बार टिकट खरीद सकते हैं. अगर कम वेटिंग लिस्ट है तो आप काउंटर से जाकर टिकट खरीदें. रेलवे हमेशा काउंटर वाले टिकट को वरीयता देता है. अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको बाद में प्राथमिकता देगा.
तेज इंटरनेट की होगी जरूरत
रही बात तत्काल ट्राई करने की तो उसके लिए आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. क्योंकि तत्काल टिकट कुछ ही समय में खत्म हो जाता है. अगर आप तत्काल टिकट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले से अपनी आईडी लॉगइन कर रख लेनी होगी. साथ में उसके वॉलेट में पैसे भी ऐड कर लेने होंगे. इससे फायदा यह होगा कि आपको जल्दी से टिकट बुक कर लेने का मौका मिल जाएगा. एक बात का और ध्यान रखें कि जहां टिकट बुक कर रहे हो वहां इंटरनेट की सुविधा हो और तेज कनेक्शन मिल रहा हो.
ये भी पढ़ें: क्या है रेलवे की विकल्प स्कीम? टिकट बुक करते टाइम उस ऑप्शन पर टिक किया तो मिलेगी कंफर्म टिकट