काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है या नहीं? खुद रेल मंत्री ने बताया
Train tickets: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में कहा कि टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को आईआरसीटीसी वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द कराया जा सकता है,

Ashwini Vaishnav on Train Ticket: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में कहा कि टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को आईआरसीटीसी वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द कराया जा सकता है, लेकिन राशि प्राप्त करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र जाना होगा. बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने सवाल किया था कि क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि काउंटर पर लिए गए ट्रेन टिकट को भी ऑनलाइन कैंसिल किया जा सकता है.
IRCTC से या दूसरे एप्स से टिकट खरीदते हैं यात्री
भारतीय ट्रेनों से हर रोज कई लाख लोग ट्रैवल करते हैं. इसमें से ज्यादातर आजकल पैसेंजर टिकट को ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट या दूसरे ऐप्स या वेबसाइट से खरीद लेते हैं. फिर भी आज के समय ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो काउंटर पर जाकर ट्रेन टिकट लेते हैं. लेकिन अब आपको पता है कि काउंटर पर लिए गए ट्रेन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कर सकते है.
वैष्णव ने इस सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा कि रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 में निर्धारित समय सीमा के अनुसार पीआरएस काउंटर (रेलवे आरक्षण केंद्र) से लिए गए प्रतीक्षा सूची वाले टिकट को सौंपने पर आरक्षण काउंटर पर टिकट को रद्द कर दिया जाएगा.
रिफंड राशि ली जा सकती है पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर
उन्होंने कहा, सामान्य परिस्थितियों में, पीआरएस काउंटर टिकट को रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है और आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर रिफंड राशि ली जा सकती है.
यह भी पढें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

