Trains Cancelled: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. मध्य रेलवे ने 30 मई की आधी रात से चलने वाली मुंबई की कुल 930 लोकल ट्रेनों को अगले 63 घंटे के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे ने अपनी सेवाओं पर मेगा ब्लॉक लगा दिया है.
दरअसल साउथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन और ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को चौड़ा करने और उनके विस्तार का काम चल रहा है. इसीलिए रेलवे द्वारा यह ट्रेन है कैंसिल कर दी गई हैं. 30 मई से कैंसिल हुई यह ट्रेनें 2 जून शाम 3:30 बजे तक कैंसिल रहेंगी. चलिए जानते हैंं पूरी खबर.
हो सके तो न करें इन रूट्स पर यात्रा
मध्य रेलवे के चार मुख्य कॉरिडोर हैं. जिनमें मेन, हार्बर, ट्रांस हार्बर और उरण शामिल हैं. इन पर रोज कल 1800 से भी ज्यादा लोकल ट्रेनें चलती हैं. जो 3 लाख से भी ज्यादा यात्रियों को सुविधा पहुंचाती है. आने वाले 63 घंटे के लिए इन कॉरिडोर रेल लोकल ट्रेनों की सेवा बाधित रहेगी. इसके साथ ही लंबी दूरी की भी कुछ ट्रेन है प्रभावित होंगी.
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस दौरान इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को हिदायत जारी की है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा है. अगर जरूरी ना हो तो इस रूट की इन लोकल ट्रेनों से सफल न करें. नहीं तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों की गई है ट्रेनें कैंसिल ?
दरअसल समय-समय पर भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य करवाए जाते हैं. मुंबई के ठाणे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बहुत होती है. ऐसे में मध्य रेलवे ने ठाणे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 और 6 जिसकी चौड़ाई जरूर से फिलहाल कम है. उसे बढ़ाने की परियोजना शुरू की है.
ठाणे स्टेशन के इन प्लेटफॉर्मों से सिर्फ लोकल ट्रेन ही नहीं गुजरती. बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेन भी जाती हैं. नई परियोजनाओं के अनुसार अब इन प्लेटफॉर्मों को दो-तीन मीटर और चौड़ा किया जा रहा है. इसी के रेलवे द्वारा 63 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाने की सूचना जारी की गई है.
कब कितनी ट्रेनें हैं कैंसिल?
सेंट्रल रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 930 लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जिनमें 31 मई यानी शुक्रवार को 163 ट्रेन कैंसिल है. तो वहीं 1 जून यानी शनिवार के दिन 534 ट्रेन कैंसिल है तो वहीं 2 जून रविवार को 235 ट्रेन कैंसिल रहेंगी. सेंट्रल रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार से लेकर रविवार तक मेन और हार्बर लाइन्स पर टोटल 72 मेल-एक्सप्रेस के साथ 956 लोकल ट्रेनें कैंसिल हैं.
यह भी पढ़ें: लर्निंग लाइसेंस बनने के कितने दिन बाद देना होता है ड्राइविंग टेस्ट? जानें क्या है नियम