Trains Cancelled: ट्रेन से यात्रा करने वालों के जरूरी खबर, वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनें की कैंसिल
Trains Cancelled: वेस्टर्न रेलवे ने बड़ी सूचना जारी करते हुए कई ट्रेनों कैंसिल और कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया. इस फैसले तकरीबन दो दर्जनों से भी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
Trains Cancelled: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का जीवन इससे काफी प्रभावित हो रहा है. ट्रेन से यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए भी जरूरी खबर आई है. वेस्टर्न रेलवे ने बड़ी सूचना जारी करते हुए कई ट्रेनों कैंसिल कर दिया है. तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया. वेस्टर्न रेलवे के इस फैसले तकरीबन दो दर्जनों से भी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
क्यों की गई ट्रेनें कैंसिल?
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विरार-वैतरणा सेक्शन के बीच में कल नंबर 90 पर स्टील गर्डर को बदलने का काम किया जा रहा है. इसी के चलते एक और दो जून को 00.20 बजे से 06.20 बजे तक इस सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक कर इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. जिसके चलते वेस्टर्न रेलवे को कुछ ट्रेनिंग कैंसिल करनी पड़ी हैं. तो वहीं कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करके कई ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा.
02 जून को कैंसिल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 93001 विरार–दहानू रोड लोकल
ट्रेन नंबर 93006 दहानू रोड–चर्चगेट लोकल
ट्रेन नंबर 09089 विरार–संजान मेमू
ट्रेन नंबर 19003 बांद्रा टर्मिनस–भुसावल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 19004 भुसावल–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09180 सूरत–विरार पैसेंजर 01 जून को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसके साथ ही पालघर और विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 19101 विरार–भरूच पैसेंजर 02 जून को विरार और पालघर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
ट्रेन नंबर 09284 दहानू रोड–पनवेल लोकल 02 जून को दहानू रोड और वसई रोड स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. यह पनवेल तक शार्ट टर्मिनेट होगी.
1 जून को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 22901 को 01 जून के लिए बांद्रा टर्मिनस–उदयपुर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 12927 को 01 जून के लिए दादर–एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22923 को 01 जून के लिए बांद्रा टर्मिनस–जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22928 को 01 जून के लिए अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 19218 को 01 जून के लिए वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर12928 को 01 जून के लिए एकता नगर-दादर एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर22904 को 01 जून के लिए भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 12902 को 01 जून के लिए अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22946 को 01 जून के लिए ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22944 को 01 जून के लिए इंदौर-दौंड एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 11087 को 01 जून के लिए वेरावल-पुणे एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 09052 को 01 जून के लिए भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22718 को 01 जून के लिए सिकंदराबाद–राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 12298 को 01 जून के लिए पुणे–अहमदाबाद दुरंतो को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22653 को 01 जून के लिए तिरुवनंतपुरम–हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 12940 को 01 जून के लिए जयपुर–पुणे एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
2 जून को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 19019 को 02 जून के लिए बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 20901 को 02 जून के लिए मुंबई सेंट्रल–गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22921 को 02 जून के लिए बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 22953 को 02 जून के लिए मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
ट्रेन नंबर 93003 को 02 जून के लिए चर्चगेट–दहानू रोड लोकल को 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कुछ साल बाद ऐसा दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, तस्वीरें देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप