Eastern Railway News: हावड़ा मंडल में अब ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म हो गई है क्योंकि रेलवे ने शक्तिगढ़-रसूलपुर के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा कर लिया है. सुपर क्रिटिकल परियोजना के पूरा होने से अब हावड़ा और बर्दवान खंड में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. अब मुख्य लाइन के साथ-साथ कॉर्ड लाइन पर भी ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू हो सकेगा. हावड़ा मंडल में 11 दिनों तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को सैकड़ों मजदूरों ने पूरा किया है. काम पूरा होने के बाद इस रेलवे लाइन को चेक भी कर लिया गया है. रेलवे के अनुसार सीआरएस का क्लीयरेंस मिलते ही इस रेलवे लाइन पर ट्रेनों को दौड़ाने लग जाएंगे.


अब ट्रेनों के संचालन की बढ़ गई है क्षमता


हावड़ा-बर्दवान मंडल की मुख्य लाइन के साथ-साथ कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की संचालन क्षमता बढ़ गई है. अब ट्रेनें आसानी से निकल सकेंगी. लेटलतीफी खत्म होने से सफर तय समय में पूरा हो सकेगा. अब मुख्य लाइन और कॉर्ड लाइन पर अलग-अलग ट्रेनें दौड़ेंगी तो एक लाइन पर ट्रैफिक का भार घट जाएगा.


ईस्टर्न रेलवे ने कराया है यह काम


ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने बैंची-शक्तिगढ़ की तीसरी रेलवे लाइन का कार्य कराया है. सोशल मीडिया पर ईस्टर्न रेलवे ने यह जानकारी दी कि नॉन इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य सफलतापूर्वक रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है. सीआरएस क्लीरियेंस के बाद अब इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. मुख्य लाइन से ट्रैफिक कम होगा तो बिना किसी समस्या के ट्रेनों का संचालन सुगम तरीके से होगा.


यह भी पढ़ें


Indian Railway: मच्छरों का ऐसा प्रकोप कि चलानी पड़ी मच्छर मार स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां चलेगी ये रेल


Indian Railway News: रेलवे अगले महीने चलाएगा ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग