Indian Railway: यात्रा की योजना हो रही है रद्द तो ऐसे परिजनों को ट्रांसफर करें रेलवे का कंफर्म टिकट, ये रही डिटेल्स
अगर किसी वजह से रेलवे की यात्रा रद्द कर रहे हैं और कंफर्म टिकट रद्द कराने की सोच रहे हैं तो आपको यह फैक्ट्स भी पता होने चाहिए. आप अपनी टिकट को किसी परिजन को ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
Indian Railway Facts News: अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर या घूमने फिरने के लिए रेलवे का टिकट महीनों पहले बुक करा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी यात्रा शुरु होने से पहले अड़चने आ जाती हैं. इस वजह से यात्रा की योजना को रद्द भी करना पड़ता है. अगर ऐसा ही कुछ आपके साथ हो रहा है तो हम रेलवे का ऐसा नियम बता रहे हैं. जिसके माध्यम से आप अपनी कंफर्म टिकट को किसी परिजन को ट्रांसफर कर सकते हैं. इस कंफर्म टिकट पर आपका परिजन रेलवे की यात्रा कर सकता है. अगर आप भी अपनी टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है.
लाखों यात्री करते हैं भारतीय रेल से सफर
भारतीय रेल से हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. इनमें आधे यात्री ऐसे होते हैं जो कंफर्म टिकट पर यात्रा करते हैं. यह कंफर्म टिकट महीनेभर पहले ही करा ली जाती है, लेकिन कई बार यात्री टिकट तो कटवा लेते हैं, लेकिन यात्रा के समय कई कारणों से यात्रा की योजना रद्द कर देते हैं. ऐसे में टिकट रद्द करानी पड़ती है. जबकि इस कंफर्म टिकट का लाभ किसी परिजन को भी दिया जा सकता है. रेलवे के इस नियम के मुताबिक माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी आदि को यह टिकट ट्सांफर की जा सकती है. बस ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले इसके लिए आवेदन करना होगा.
टिकट ट्रांसफर करने के लिए ऐसे करते हैं आवेदन
टिकट ट्रांसफर करने के लिए अपनी कंफर्म टिकट का प्रिंट आउट निकाल लें. इसे लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचना होगा. अधिकांश रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर देखने के लिए मिल जाएंगे. यहां पहुंचकर उस परिवाल वाले का नाम बताना होगा, जिसको टिकट ट्रांसफर की जा रही है. इसके बाद उस व्यक्ति का आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी दिखाना होगा. इन दस्तावेजों के साथ ही टिकट ट्रांसफर करने का आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
IRCTC Tatkal Ticket Booking: नहीं मिल रही है रेलवे की कंफर्म टिकट, ऐसे बुक कराएं तत्काल टिकट