UAN नंबर भूल गए हैं तो कैसे पता करें अपना पीएफ बैलेंस? जानें EPFO से जुड़ी हर जानकारी
PF Balance Inquiry Tips: कई बार लोग पीएफ खाते का UAN नंबर भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. तब भी आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. कैसे चलिए आपको बताते हैं.
PF Balance Inquiry Tips: भारत में नौकरी करने वाले सभी लोगों का पीएफ खाता होता है. पीएफ खाता ईपीएफओ द्वारा संचालित किया जाता है. इसमें कर्मचारियों की सैलरी का 12% पैसा जमा होता .है तो वही 12% का ही योगदान एंपलॉयर यानी कंपनी की ओर से भी किया जाता है. इसे बचत योजना भी कहा जा सकता है. इसमें जमा होने वाली राशि पर आपको इंट्रेस्ट भी मिलता है. तो वहीं अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है.
तो आप इसमें से कभी भी पैसे निकाल भी सकते हैं. अपना पीएफ खाता संचालन करने के लिए आपको एक UAN नंबर जारी किया जाता है. जिसे लॉगिन करके आप अपने पीएफ खाते से जुड़ी सारी जानकारी चेक कर सकते हैं. कई बार लोग पीएफ खाते का UAN नंबर भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. तब भी आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. कैसे चलिए आपको बताते हैं.
मैसेज से कर सकते हैं पता
अगर आप अपने पीएफ खाते से जुड़ा UAN नंबर भूल गए हैं. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईपीएफओ अलग-अलग भाषाओं में जानकारी हासिल करने का ऑप्शन भी देता है. और आप इंग्लिश में जानकारी चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार दे रही है महिलाओं को 10000 रुपये, जानें आपको मिल सकते हैं या नहीं
तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा या फिर आप हिंदी भाषा में जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए EPFOHO UAN HIN टाइप करना होगा. इसके बाद आपको यह मैसेज 7738299899 पर सेंड कर देना होगा. इसके बाद ईपीएफओ की ओर से आपको आपके पीएफ खाते के बैलेंस से जुड़ी जानकारी भेज दी जाती है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में चोरी नहीं होगा गरीबों का राशन, राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम
मिस्ड काॅल से भी कर सकते हैं चेक
इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन से मिस्ड कॉल देकर के भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए इस 01122901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. आप जैसे ही इस नंबर पर कॉल करेंगे दो बार घंटी जाएगी और फोन अपने आप कट जाएगा. कॉल काटने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. जिसमें न सिर्फ आपका UAN नंबर दर्ज होगा बल्कि आपके पीएफ खाते का बैलेंस के बारे में जानकारी दर्ज होगी.
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर घट गई स्पीड लिमिट, जानें तेज चलाने पर कितने का होगा चालान