Aadhaar Card: आधार कार्ड में करवाना चाहते हैं फोटो अपडेट! जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Aadhaar Card Photo Update: आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने के लिए 100 रुपये का चार्ज देना होता है. 90 दिन के भीतर फोटो अपडेट हो जाता है.
Aadhaar Card News: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग बैंक में खाता खुलवाने और लेनदेन के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं (Aadhaar Card) है, तो आप कई सरकारी योजनाओं से वंचित भी हो सकते हैं. आधार कार्ड में 12 अंकों का डिजिटल पहचान नंबर होता है, जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक डिटेल, फोटो, एड्रेस और अन्य जानकारी होती है.
UIDAI ने आधार कार्ड में अपडेट के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रोवाइड (Aadhaar Update Online) की है, लेकिन सभी सूचनाओं को ऑनलाइन तरीके से अपडेट नहीं किया जा सकता है. फोटो और बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होगा. इसके लिए आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. अगर आपको आधार कार्ड में लगी फोटो पसंद नहीं है या यह फोटो पुरानी है, तो यहां बताए गए आसान तरीके से आधार में फोटो बदल सकते हैं.
आधार में फोटो बदलने का आसान तरीका
- आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले mAadhaar ऐप से फोटो चेंज वाला फाॅर्म डाउनलोड करना होगा.
- यह फाॅर्म आप आधार सेवा केंद्र से भी ले सकते हैं.
- अब इस फाॅर्म को सभी जानकारियों के साथ अच्छे तरीके से भर लें.
- फाॅर्म भरने के बाद आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर फाॅर्म को जमा करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी.
- साथ ही आपका लाइव फोटो क्लिक किया जाएगा.
- अब आपको फोटो अपडेट करने के लिए फीस भरना होगा.
अंत में आपको एक रिसिप्ट दिया जाएगा, जिसपर URN नंबर दर्ज होगा. इसकी मदद से आप अपने फोटो अपडेट प्राॅसेस को ट्रैक कर सकते हैं. कुछ दिनों के बाद UIDAI की ओर से आपने आधार से रजिस्ट्रर्ड नंबर पर आधार में फोटो अपडेट का एसएमएस आएगा. इसके बाद आप आधार की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड में अपना अपडेट फोटो देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार में फोटो बदलने के लिए कितनी देनी होगी फीस
UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करने के लिए देश के नागरिको को 100 रुपये देना होगा. वहीं आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है. आधार कार्ड में फोटो ऑफलाइन तरीके से ही अपडेट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card: NRI के लिए भी आसान हो गया है आधार कार्ड बनवाना, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्राॅसेस