Ujjwala Yojana Eligibility: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती रहती है. सरकार की योजना का लाभ देश के करोड़ लोगों को मिलता है. भारत सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. भारत में अभी भी कई घर ऐसे हैं जिनमें आज भी खाना बनाने के लिए होता मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल होता है. भारत सरकार इन लोगों तक की गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है.


इसके लिए सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए भारत सरकार फ्री में गैस कनेक्शन देती है. हालांकि सरकार की योजना के तहत लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं पूरी करनी होती हैं. योजना का लाभ सिर्फ पात्रता पूरी करने वाली महिलाओं को ही मिल सकता है. चलिए बताते हैं किन महिलाओं को मिल सकता है इस योजना का लाभ और और क्या है आवेदन की प्रक्रिया.


इन महिलाओं को ही मिलता है लाभ


भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत सिर्फ केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिलता है. इसके साथ ही योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी जरूरी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड का होना जरूरी है. 


इसके अलावा लाभार्थी महिलाओं का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा महिलाओं के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर यह सब दस्तावेजों का होना भी जरूरी है. जिन महिलाओं के पास यह दस्तावेज नहीं होंगे उन्हें योजना में लाभ नहीं मिलेगा 


यह भी पढे़ं: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा सालाना 1 लाख से ज्यादा का ब्याज, इस तरह करें आवेदन


इस तरह करें अप्लाई


उज्ज्वला योजना में महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. इसके लिए की आधिकारिक साईट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा. फिर होम पेज पर ‘अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा. जिसमें बहुत सारे ऑप्शन हो गए इन ऑप्शंस में अलग-अलग गैस कंपनियां के लिंक होंगे.  


यह भी पढे़ं: रेलवे के नए नियमों के बाद अब कैसे मिलेगी लोअर बर्थ वाली सीट? ये हैं नियम


जिस गैस कंपनी से आपको सिलेंडर लेना है. आप उस पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, अपना मोबाइल नंबर, अपना एड्रेस, पिन कोड और बाकी की जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक कर देना होगा आपका एप्लीकेशन जमा हो जाएगा 


यह भी पढे़ं: अपनी संपत्ति को कैसे गिफ्ट कर सकते हैं आप? जानें इसे लेकर क्या हैं नियम