Ujjwala Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. जिनका देश के करोड़ों लोगों का फायदा होता है. एक समय भारत में लगभग सभी घरों में खाना मिट्टी के चूल्हों के पर बनाया जाता था. लेकिन अब लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर के इस्तेमाल किया जाता है. गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना बनाना काफी आसान होता है.


इससे खाना काफी जल्दी बन जाता है.  देश में गैस सिलेंडर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार उज्जवला योजना चलाती है. इस योजना से भारत की करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलता है. अब भारत सरकार देश के इस राज्य की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत एक की जगह दो फ्री सिलेंडर देगी. चलिए जानते है किस राज्य की महिलाओं को मिल सकता है इसका लाभ. 


जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को मिलेंगे 2 फ्री सिलेंडर 


जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए हाल ही में भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर भाजपा की जम्मू कश्मीर में सरकार आती है. तो प्रदेश की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: कार का वाइपर खराब होने पर भी कट सकता है चालान? जानें क्या है नियम


बता दें फिलहाल उज्ज्वला योजना के तहत एक सिलेंडर ही मुफ्त दिया जाता है. अगर चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलती है और जम्मू कश्मीर में भाजपा अपनी सरकार बनाती है. तो फिर जम्मू कश्मीर की महिलाओं को काफी फायदा होगा. प्रदेश की महिलाओं उज्ज्वला योजना के तहत डबल फायदा मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: महिलाओं को मुफ्त में मिलता है ड्राइविंग लााइसेंस, ये राज्य सरकार दे रही है सुविधा


10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी


भारत सरकार ने साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. जिनमें उन्हें गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया जाता है. तो साथ ही इस योजना के तहत  सिलेंडर रिफिल करवाने पर सब्सिडी भी दी जाती है. फिलहाल देश भर में बात की जाए तो 10 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं अब तक उज्ज्वला योजना का लाभ उठा चुकी है. और साल दर साल इस आंकड़े में इजाफा हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: छह बार से एक ही रेपो रेट बरकरार, अभी घर खरीदना सही या करना चाहिए कटौती का इंतजार?