इस योजना में इंटर पास लड़कियों को 25 हजार दे रही सरकार, ऐसे होगा आवेदन
Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार की नीतीश कुमार सरकार राज्य की बच्चियों के लिए कन्या उत्थान योजना चला रही है. इस योजना के तहत इस साल इंटर पास करने वाली बच्चियों को 25 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
![इस योजना में इंटर पास लड़कियों को 25 हजार दे रही सरकार, ऐसे होगा आवेदन under Kanya Utthan Yojana scheme this state government is giving 25 thousand rupees to inter pass girls इस योजना में इंटर पास लड़कियों को 25 हजार दे रही सरकार, ऐसे होगा आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/52d465a74532e1076fb6fd1896cbf0831713804994108907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanya Utthan Yojana 2024: केंद्र सरकार अपने नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. तो वहीं इसके साथ ही राज्य सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग योजनाएं चलाती हैं. इनमें से बहुत सी योजनाएं महिलाओं के लिए होती है.
तो वहीं बहुत सी बुजुर्गों के लिए और बच्चियों के लिए होती हैं. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार की बच्चियों के लिए एक ऐसी ही कन्या उत्थान योजना चलाई जा रही है. जिसमें इंटर पास बच्चियों को 25 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसे लिया जा सकता है इस योजना का लाभ. क्या है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया.
क्या है कन्या उत्थान योजना?
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत इंटरमीडिएट पास करने वाली सभी बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत बच्चियों को इंटर पास करने के बाद अविवाहित बच्चियों को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास करने वाली बच्चियों को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली बच्चियों को भी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. तो इसके साथ ही सेकेंड डिवीजन में पास होने वाले सभी अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को योजना के तहत 8 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
कैसे करें योजना के लिए अप्लाई?
15 मई तक बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन दिया जा सकता है. आवेदन देने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद हेयर टू अप्लाई पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
वहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने इंटर के मार्क्स दर्ज करने हैं. इसके बाद कैप्चा भरने काे बाद लॉगिन पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन ओपन होगा. उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें. इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें. आखिर में फाइनल सबमिट पर क्लिक कर एप्लीकेशन जमा हो जाएगा.
यह भी पढे़ं: चलती ट्रेन में कैसे ऑर्डर कर सकते हैं बाहर का खाना? ये है तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)