Union Budget 2024 Expectations: कल यानी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में पूरे देश की और खास तौर पर मिडिल क्लास वर्ग की ज्यादा नजर रहेगी. देखना होगा सरकार इस बार बजट में लोगों को कैसा क्या फायदा पहुंचाती है. तो वहीं इस बार बजट को लेकर अनुमान यह भी लगाया जा रहा है. 


सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में बजट को बढ़ाते हुए योजनाओं की राशि में इजाफा किया जा सकता है. जिनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लेकर चर्चाएं हैं. तो वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाएं भी शामिल हैं. तो चलिए आपको बताते हैं बजट में इन योजनाओं में कितने पैसे बढ़ाए जा सकते हैं. 


पीएम आयुष्मान योजना में डबल हो सकता है लाभ


भारत सरकार द्वारा साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी. इस योजना का लाभ था गरीब जरूरतमंदों को इलाज में सहायता देना है. भारत सरकार द्वारा खासतौर पर यह योजना उनके लिए लाई गई है. जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते. सरकार द्वारा इस तरह के लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है.


तो वहीं काफी समय से यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि सरकार अब योजना में मिलने वाले लाभ को डबल कर सकती है. यानी लाभार्थियों को 5 लाख के बजाय 10 लाख रुपये तक का इलाज मिल सकता है. अब वित्त मंत्री कल बजट पेश करेंगी तो ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि इस योजना में मिलने वाले फायदे में बढ़ोतरी को लेकर के भी कुछ ऐलान किया जा सकता है. 


किसान सम्मान निधि में भी बढ़ सकते हैं पैसे


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अलावा इस बार के बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. भारत सरकार द्वारा साल 2019 में किसानों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों के खातों में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है.


चार-चार महीनों के अंतराल पर दो-दो हजार की तीन किस्तों में किसानों को यह राशि दी जाती है. बजट से पहले कयास यह लगाया जा रहे हैं कि अब सरकार किसान योजना में मिलने वाली रकम को 6000 की जगह 8000 कर सकती है. यानी इस योजना में 2000 रुपये बढ़ाए जा सकते हैं. बजट जारी होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. 


यह भी पढ़ें: थाईलैंड जाने का है प्लान, तो इस तरह ऑनलाइन करें वीजा के लिए अप्लाई