Union Budget 2024 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने मुद्रा लोन लेने वालों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए लोन की सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है.
मुद्रा लोन लेने वालों के लिए ये खबर बड़ी ही खुशी की बात है लेकिन आप जान लें कि इसके लिए सरकार द्वारा कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. ऐसे में चलिए इससे जुड़ी तमाम जानकारी जानते हैं.
कौन होंगे मुद्रा लोने के पात्र?
मुद्रा लोन सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने पर कई लोग खुश तो हैं लेकिन बता दें कि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं. निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा करते समय कहा कि जिन लोगों ने पहले लोन लिया था और उसका भुगतान कर दिया है, वही लोग इस लोन के पात्र होंगे. बता दें मुद्रा लोन सरकारी ऋण योजना है और इसके तहत 3 श्रेणियों में लोन दिया जाता है. शिशु कैटेगरी के तहत 50 हजार तक का लोन मिलता है, तो वहीं किशोर कैटेगरी के लिए 50 हजार से 5 लाख तक का लोन मिलताहै. जबकि तरुण कैटेगरी में 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जा रहा था.
अब तक इतने लोगों को मिला लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत अबतक 27.75 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटा जा चुका है. इस योजना से अब तक 47 करोड़ से ज्यादा छोटे और बड़े व्यापारियों को लाभ मिला है. वित्त मंत्रालय की मानें तो पीएमएमवाई के तहत स्वीकृत कुल 44.46 करोड़ कर्ज में से 30.64 करोड़ (69%) महिलाओं को स्वीकृत किए गए हैं.
2015 में लॉन्च की गई थी स्कीम
समाज में कई लोग हैं जो लोन लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं. लोन के जरिये समाज के पिछड़े वर्ग आगे आकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं. पीएमएमवाई की बात करें तो आय सृजन गतिविधियों के लिए लघु/ सूक्ष्म व्यवसायों को आसानी से लोन देने के लिए 8 अप्रैल 2015 को मुद्रा योजना लॉन्च की गई थी. ग्रीन फील्ड उद्यनों की स्थापना के लिए लोन प्रदान करके महिलाओं और एससी/एसटी के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए साल 2016 में SUPI योजना भी शुरू की गई थी. इन योजनाओं के जरिये महिलाएं व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. साथ ही इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं का उत्थान रहा है.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2024 India: यहां होती है देश के बजट की प्रिंटिंग? किसी को बाहर आने या अंदर जाने की इजाजत नहीं