Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आए आवेदनों के बारे में भी जानकारी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सदन में जानकारी दी की, कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 1.28 करोड़ पंजीकरण और 14 लाख आवेदन आए हैं, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के आसपास सोलर स्टॉक में 11% से अधिक का उछाल भी देखा गया. चलिए जानते हैं कि आखिर ये योजना क्या है.
क्या है प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को की थी. इस योजना का उद्देश्य देश में लगभग 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली हर महीने फ्री में उपलब्ध कराना है. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी.
बता दें कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने घर की छत पर बिजली के लिए सोलर पैनल खरीदता है तो सरकार 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सोलर पैनल पर 60,000 रुपए और 3 किलोवाट सोलर पैनल पर अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी राशि देगी.
कैसे उठा सकते हैं लाभ?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है? तो बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना होगा. ये करने के बाद आपको अपना राज्य चुनने का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आप अपना राज्यु चुनें. इसके बाद आप अपनी बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करें. अब आप अपना मोबाइल और कंज्यूमर नंबर इसमें दर्ज करें. फिर मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर कैप्चा भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप रूफटॉप सोलर के लिए अप्लॉई करें. ऑनलाइन करने से पहले आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो, शपथ पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होना जरुरी है.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: क्या होता है एंजेल टैक्स? जिसे पूरी तरह से खत्म करने का किया गया है ऐलान