Budget 2024: आज यानी 23 जुलाई को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं. बजट से देश की जनता को इस बार बहुत सी उम्मीदें है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कई योजनाओं में दिए जाने वाले लाभ में हो बढ़ोतरी कर सकती है. बीजेपी सरकार में अपने पिछले टर्म में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक घोषणा की थी. 


जिसमें उन्होंने 70 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को शामिल करने की बात कही थी. तो वहीं  बजट 2024 में यह उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी सरकार अपने उस वादे को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में 70 साल के बुजुर्गों को भी शामिल कर सकती है. चलिए जानते हैं पूरी खबर. 


70 साल के बुजुर्ग होंगे शामिल


भारत सरकार द्वारा साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी. सरकार द्वारा इस योजना में लाभार्थियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. सरकार की इस योजना का लाभ 55 करोड़ लोगों को मिलता है. पिछले साल  भारतीय जनता पार्टी ने अपने 2024 के चुनावी संकल्प पत्र में इस बात का जिक्र किया गया था. प्रधानमंत्री  आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी लाभान्वित किया जाएगा.


जिससे वह भी महंगे इलाज के खर्चे से बच जाएंगे. सरकार अगर बुजुर्गों को भी इस दायरे में लाती है तो सरकार पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ जाएगा. बता दें फिलहाल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत सिर्फ 16 साल से लेकर 59 साल तक के लोगों को ही लाभ मिलता है. 


किन्हें मिलता है आयुष्मान भारत योजना में लाभ?


सन 2018 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना खास तौर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाई गई थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को और उनके परिवारों को सरकार द्वारा 5 लाख इलाज मुफ्त दिया जाता है.


योजना के तहत जिन लोगों का घर कच्ची दीवारों का होता है कच्ची छत वाला होता है और घर में सिर्फ एक कमरा होता है उन्हें लाभ दिया जाता है. एससी-एसटी से ताल्लुक रखने वाले लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है. भूमिहीन परिवार तो वहीं  इसके साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को भी इस योजना का लाभ दिया जाता है. 


यह भी पढ़ें: मुद्रा लोन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में सरकार ने किया इतना बढ़ाने का ऐलान