पीएम धन धान्य योजना से लेकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने तक, किसानों के लिए बजट में क्या-क्या हुए ऐलान? जानें अपने काम की बात
मोदी सरकार 3.0 के पहले केंद्रीय बजट में किसानों के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं. आइए आपको हर एक घोषणा के बारे में विस्तार से बताते हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को रिकॉर्ड 8वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़े कई बड़े ऐलान किए, जिनसे अन्नदाता को फायदा मिलना तय है. आइए आपको इन सभी ऐलान से रूबरू कराते हैं.
पीएम धन धन्य कृषि योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने किसानों के लिए 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का ऐलान किया. इस योजना का मकसद कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नीति तैयार करना है. इस स्कीम के तहत देश के उन 100 जिलों पर फोकस किया जाएगा, जहां कृषि उत्पादन कम है. माना जा रहा है कि इससे देश के 1.74 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा.
एग्री प्रॉडक्टिविटी को बढ़ावा
किसानों को फायदा पहुंचाने और कृषि उत्पादन बढ़ाने पर भी सरकार लगातार फोकस कर रही है. इसका ऐलान बजट में भी किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि एग्री प्रॉडक्टिविटी बढ़ाने को लेकर सरकार लगातार योजनाएं बना रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

