दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ने इसके लिए खास तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि भारतीय रेलवे इस साल दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इससे रोजाना दो लाख एक्स्ट्रा यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. यह जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
पिछले साल चली थीं इतनी ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल यानी 2023 में दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: दिवाली की शॉपिंग के बाद मेट्रो में पटाखे लेकर जा सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
स्पेशल ट्रेनें लगाएंगी इतने फेरे
गौरतलब है कि उत्तर रेलवे (एनआर) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा, क्योंकि दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं. एनआर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए स्पेशल ट्रेनों के लगभग 3050 फेरे संचालित करेगा.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में धार्मिक स्थलों के दर्शन करवा रही है महाराष्ट्र सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
2023 में स्पेशल ट्रेनों ने लगाए थे इतने चक्कर
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जिसमें उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के 1082 फेरे संचालित किए. वहीं, 2024 में स्पेशल ट्रेनों के 3050 फेरे संचालित किए जाएंगे. इसके हिसाब से स्पेशल ट्रेनों के फेरों में 181 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों के अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दाना तूफान से इस रूट की ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ा है असर, यात्री इन बातों का रखें खास खयाल