यूपी की अनंत नगर योजना में किसे मिलेंगे प्लॉट? जानें इसमें कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप
UP Anant Nagar Plot Scheme: कल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनंत नगर योजना लाॅन्च की जाएगी. जिसमें बहुत से प्लाॅट बेचे जाएंगे. जानें किन्हें मिलेगा इस योजना का फायदा.

UP Anant Nagar Plot Scheme: खुद का घर खरीदना सबका एक सपना होता है. अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत से लोग खूब पैसे जमा करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर ले पाते हैं. कई लोग बना बनाया घर खरीदते हैं. तो वहीं कई लोग पहले प्लाॅट लेते हैं. बाद में उसपर अपना मन पसंद घर बनाते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं.
और आप प्लॉट लेने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए कल मुख्यमंत्री भी आदित्यनाथ एक बड़ी योजना लॉन्च करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लांच की जाने वाली अनंत नगर योजना में बहुत से प्लॉटों की बिक्री होगी. चलिए आपको बताते हैं. कैसे किया जा सकेगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन. क्या होगी पूरी प्रक्रिया.
यूपी में शुरू होगी अनंत नगर योजना
उत्तर प्रदेश में आवासीय योजना शुरू होने वाली है. इस योजना का नाम है अनंत नगर योजना. इसमें कुल आठ खंड होंगे और तकरीबन 4000 आवासीय प्लॉट काटे जाएंगे. कल यानी 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को देश योजना को लॉन्च करेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहन रोड पर इसके लिए 800 एकड़ में टाउनशिप विकसित की जा रही है. इस योजना के जरिए उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों का खुदका घर बनाने का सपना पूरा होगा. बता दें उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी.
यह भी पढ़ें: PPF खातों में ‘नॉमिनी’ से जुड़ी जानकारी में बदलाव पर चार्ज लगेगा या नहीं? खुद वित्त मंत्री ने बताया
इतनी होगी कीमत
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शुरू की गई अनंत नगर योजना के तहत प्लाॅट खरीदने की कीमत लगभग 41,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की जाएगी. आपको बता दें इसके लिए फ्रीहोल्ड फीस अलग से होगी. अनंत नगर योजना के पहले चरण में 334 प्लॉट्स के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन किया जाएगा. इस योजना के जरिए सरकार का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ते और सुविधाजनक आवास मुहैया कराना है.
यह भी पढ़ें: प्लॉट लेने के चक्कर में कहीं डूब न जाए जिंदगीभर की कमाई, ये चीजें जरूर कर लें चेक
कैसे होगा योजना में रजिस्ट्रेशन?
उत्तर प्रदेश सरकार की अनंत नगर योजना में आवेदन करने के लिए लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी एलडीए की ऑफिशल वेबसाइट hhttps://www.ldaonline.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी बाकी जानकारी भी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: लाडकी बहिन योजना में 1500 की जगह अब खाते में आएंगे 2100 रुपये, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

