यूपी-बिहार की महिलाओं को दिल्ली में कैसे मिलेंगे 1000 रुपये, ये दस्तावेज हैं जरूरी
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में अगर कोई महिला यूपी और बिहार की है तो उसे भी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ मिलेगा .बशर्ते उसके पास यह दस्तावेज होना चाहिए.
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजना चलाती है भारत सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती हैं. इसी साल दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया.
इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक राशि की सहायता दी जाएगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद से ही योजना के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. लोगों में इस बात की जिज्ञासा थी कि यह योजना कब शुरू होगी. तो वहीं अब खुद हमारी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना को लेकर बड़ी जानकारी दे दी है. अगर कोई महिला यूपी और बिहार की है तो उसे भी लाभ मिलेगा बशर्ते उसके पास यह दस्तावेज होना चाहिए.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है यह दस्तावेज
दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण सी योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में दिल्ली राज्य की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अभी हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा के दौरान जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: क्या कार खरीदते ही राशन कार्ड हो जाता है कैंसल? सरकार का यह नियम बढ़ा देगा परेशानी
उन्होंने बताया था कि इस योजना में जल्दी माताओ-बहनों को हजार-हजार रुपए मिलने चालू हो जाएंगे. योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी. योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है .जिन महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होगा उनका योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा और उन्हें लाभ नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: कई नौकरी बदल चुके, लेकिन एक अकाउंट में नहीं है PF का पैसा, जानें यह कैसे मिलेगा?
यूपी-बिहार की महिलाओं को भी मिलेगा
दिल्ली राज्य में बहुत सी ऐसी महिलाएं रहती हैं. जो दिल्ली की नहीं बल्कि अलग राज्य जैसे यूपी-बिहार की हैं. दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना में इन सभी महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा. हालांकि इनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है. बता दें योजना को लेकर फिलहाल दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से इस बात की तस्दीक जरूर कर दी गई है कि योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. क्योंकि अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं. तो ऐसे में योजना उससे पहले शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या प्राइवेट कार की छत पर लगवा सकते हैं लगेज रैक, इसे लगवाने का क्या है नियम?