UP Government Toll Tax Free: भारत में कोई भी अपनी कार लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाता है. तो बीच में टोल टैक्स पड़ता है वहां उसे टोल चुकाना होता है. भारत के सभी राज्यों में यह व्यवस्था है. लेकिन अब आप उत्तर प्रदेश में अपनी कार से जा रहे हैं. तो आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा. दरअसल अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है. और इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिलकर.


श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए और उन्हें बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले तक यात्रा करने के लिए कई टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है. यानी जो श्रद्धालु अपने वाहनों से महाकुंभ में आएंगे उन्हें टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा. जानिए इसमें कौन-कौन से टोल प्लाजा है शामिल. और छूट के बाद भी किन लोगों से लिया जाएगा टोल टैक्स. 


इन सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री 


उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो इसीलिए प्रयागराज में एंट्री करने वाले सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिया है.  प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा इन्हें प्रयागराज में महाकुंभ के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी. 


यह भी पढे़ं:महज इतने हजार रुपये में कर आएं वैष्णो देवी के दर्शन, नोट कर लें पूरा रूट


भारी वाहनों से लिया जाएगा टोल


हालांकि जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के वाहनों को महाकुंभ में आने के लिए टोल फ्री कर दिया है. लेकिन इस दौरान भारी वाहनों से और कमर्शियल वाहनों टोल टैक्स वसूला जाएगा. यानी जिन वाहनों में सरिया, बालू, सीमेंट या किसी तरह का कोई इलेक्ट्रिकल सामान या इलेक्ट्रॉनिक सामान लदा है.


यह भी पढे़ं: यूपी में लड़कियों का माप नहीं ले पाएंगे मेल टेलर! क्या कपड़े सिल सकते हैं? जान लीजिए जवाब


उन वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा.  हालांकि जीप और कार किसी भी तरह की हो. चाहे प्राइवेट हो चाहे कमर्शियल उससे टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. सरकार की ओर से दी जा रही है छूट पूरे महाकुंभ तक जारी रहेगी. बता दें साल 2019 में हुई जब कुंभ का आयोजन किया गया था तब भी टोल टैक्स फ्री कर दिया गया था.  


यह भी पढे़ं: पराली को जलाने की बजाय ऐसे ठिकाने लगा सकते हैं किसान, नहीं लगेगा दोगुना जुर्माना