UP Government Scheme For Youth Employment: भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. पिछले कुछ सालों से भारत में बेरोजगारी दर काफी बढ़ी है. जहां प्राइवेट जाॅब क्रिएट नहीं हो पा रहे हैं. तो सरकारें भी उस हिसाब से युवाओं के लिए जाॅब के मौके नहीं निकाल पा रही हैं. लेकिन कल 15 अगस्त को मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए नई स्कीम शुरू की जा रही है. जिससे पूरे प्रदेश भर में 10 लाख लाख से ज्यादा युवाओं के पास रोजगार ने नए मौके होंगे. क्या है यूपी सरकार की यह स्कीम. कैसे होगा युवाओं को इसमें फायदा. चलिए आपको बताते हैं. 


10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार


15 अगस्त को तिरंगा फहराने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए युवाओं को रोजगार देने के बारे में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री योगी ने एक नई योजना की भी घोषणा जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान है.


इस योजना के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रदेश के लाखों युवाओं को अगले कुछ सालों में जॉब के लिए तैयार कर दिया जाएगा. इस बारे में सीएम योगी ने आगे कहा प्रदेश के 10 लाख युवाओं के इस योजना के जरिए रोजगार दिया जाएगा.  


सीएम योगी ने योजना के बारे में बताया कि इसके जरिए अगर कोई नौकरी की जगह उद्यम के लिए इच्छुक है. तो उसे भी सरकार लाभान्वित करेगी. इसके लिए राज्य में 10 लाख एसएमई यूनिट्स गठित की जाएंगी. जिनसे राज्य में तकरीबन 50 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. 


इतने युवाओं को दिया गया रोजगार


प्रदेश में युवाओं के रोजगार मामले पर बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में किए गए निवेश के जरिए अब तक प्रदेश के 1.62 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया गया है. तो इसके साथ ही केन्द्र सरकार औऱ राज्य सरकार की  योजनाओं के जरिए पिछले 7 सालों में 6.50 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है.


तो इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रही और योजनाओं के बार में बात की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्टार्टअप फंड बनाया गया है. जिसके तहत युवाओं को टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए 2 करोड़ लोगों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे गए थे. तो इसके साथ ही अब इस नई योजना के तहत 10 लाख लोगों को रोजगार के मौके दिए जाएंगे.  


यह भी पढ़ें: लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए ये है जरूरी शर्त, बिना ब्याज मिलेंगे 5 लाख रुपये