Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. महिला सशक्तिकरण के मामले में भी उत्तर प्रदेश की सरकार काफी प्रयास कर रही है. इसके अलावा बात की जाए तो योगी सरकार राज्य में बेटियों को शिक्षा के लिए बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही है.
साल 2019 में योगी सरकार ने प्रदेश की बच्चियों को शिक्षा और रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए और कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार की ओर से बच्चियों के जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक आर्थिक सहायता दी जाती हैं. चलिए आपको बताते हैं किन बच्चों को मिलता है इस योजना के तहत लाभ.
बच्चियों को मिलते हैं 25 हजार रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से साल 2019 में बच्चियों को आर्थिक सहायता देने के लिए उनको शिक्षा और रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई थी. पहले इस योजना के तहत बच्चियों को 15 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी. पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना में आर्थिक राशि को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों ने दी दस्तक, घर ले आएं पोर्टेबल एसी, मात्र इतनी है कीमत
सरकार बच्चियों के जन्म पर 5000 रुपये देती है उसके बाद 1st क्लास में एडमिशन लेने पर 3000 रुपये, 6th क्लास में एडमिशन लेने पर 3000 रुपये, 9th क्लास में एडमिशन लेने पर 5000 रुपये और 10th और 12th पास करने पर 7000 रुपये दिए जाते हैं. यानी कुल मिलाकर 25 हजार रुपये की रकम बच्चियों के खाते में भेजी जाती है.
यह भी पढ़ें: किसान 20वीं किस्त आने से पहले पूरा कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएंगे पैसे
इन बच्चियों को मिलता है फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लाभ लेने के लिए यूपी सरकार की ओर से कुछ शर्तें तय की गई है. योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है. इसके अलावा लाभार्थी के पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है. इसके अलावा परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए. योजना में सिर्फ दो बच्चियों को ही लाभ मिल सकता है.
ऐसे करें आवेदन
यूपी सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल https://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद संबधित दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भर के जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को चाहिए 2500 रुपये, तो इन 5 डॉक्यूमेंट्स का होना है जरूरी, जान लें काम की बात