UP Construction On Agricultural Land NOC Process: भारत के हर राज्य में अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए होते हैं. जिनमें खेती के लिए भी कई नियम होते हैं. जो सभी लोगों को मानने होते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में खेती करने वाले लोगों के लिए नियम में एक बड़ा बदलवा किया है. इसके तहत अब किसान बिना इजाजत खेती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जमीन पर किसी तरह का निर्माण नहीं कर सकते हैं.


पहले खेती की जमीन पर निर्माण के लिए किसानों के कहीं से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती थी. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस तरह के निर्माण के लिए बिना इजाजत पाबंदी लगा दी है. पहले इसके लिए एनओसी लेना जरूरी है. खेती वाली जमीन पर मकान बनाने के लिए कहां से मिलेगी NOC? चलिए आपको बताते हैं.   


यह भी पढ़ें: दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना, जानें कैसे होता है लोगों का मुफ्त इलाज


खेती की जमीन पर निर्माण के लिए एनओसी जरूरी


उत्तर प्रदेश सरकार ने खेती की जमीन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. अब कोई भी खेती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जमीन पर बिना इजाजत के निर्माण नहीं कर सकेगा. उत्तर प्रदेश में शहरों में खेती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जमीन पर अवैध तरीके से होने वाले आवास की निर्माण और व्यावसायिक निर्माण को रोकने के लिए यह फैसला लिया है. अब अगर किसी को खेती की जमीन पर कुछ निर्माण करवाना है. तो उसके लिए पहले प्रशासन से इजाजत लेना जरूरी होगा.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ सकता है मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का पैसा, जानें किन लोगों का होता है मुफ्त इलाज


कहां से मिलेगी एनओसी?


उत्तर प्रदेश सरकार ने भू माफियों द्वारा खेती की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए भी यह आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी के अपने आदेश में बताया है कि खेती की जमीन पर निर्माण करवाने के लिए पहले प्रशासन से एनओसी लेनी होगी. आदेश के अनुसार इसके लिए संबंधित विकास प्राधिकरण से एनओसी लेने की जरूरीत होगी. इसके बाद जिलाधिकारी और मडंलायुक्त को निर्माण से पहले एनओसी चेक करना होगी. तभी निर्माण शुरू हो पाएगा. बिना एनओसी के किसी तरह का निर्माण नहीं हो सकेगा. 


यह भी पढ़ें: पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम का किसे मिलेगा फायदा, इतनी है लोन की राशि... ब्याज पर सब्सिडी भी, ये है पूरी व्यवस्था