यूपी में इन लोगों के बिजली बिल नहीं होंगे माफ, जान लीजिए OTS योजना के नियम
OTS Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम यानी ओटीएस स्कीम लाई गई है. लेकिन इस योजना के तहत इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा. जानें कौन से लोग हैं इसमें शामिल.
OTS Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार अलग-अलग तरह के नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखकर योजना लेकर आती है. उत्तर प्रदेश में भारत की सबसे ज्यादा आबादी रहती है. इस लिहाज से उत्तर प्रदेश में बिजली की भी खूब खपत होती है. तो वहीं बहुत लोग ऐसे भी होते हैं. जो अपने घरों का बिजली का बिल भी नहीं चुका पाते. अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं.
और आपके घर के बिजली का बिल भी काफी ज्यादा है. आपने अब तक वह नहीं चुकाया है. तो ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आपके लिए एक पर सुनहरा मौका आया है. जहां आपके घर के बिजली का बिल माफ हो जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम यानी ओटीएस स्कीम लाई गई है. लेकिन इस योजना के तहत इन लोगों के बिल नहीं होंगे माफ. जानें इसकी वजह.
इन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा इसका लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम जिसमें लोगों के बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. लेकिन यूपी सरकार की इस स्कीम का लाभ घरेलू और छोटे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को ही मिलेगा. बड़े उद्योगों और वाणिज्य का उपयोगिताओं को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं ने ओटीएस स्कीम के नियमों को पूरा नहीं किया है और डिफॉल्ट किया है.
यह भी पढ़ें: आनंद विहार से मेरठ जाने के लिए नमो भारत ट्रेन सस्ती पड़ेगी या बस, जानें दोनों के किराए में कितना अंतर?
उन्हें भी इस स्कीम में लाभ नहीं मिलेगा. तो इसके साथ ही गलत तरह से बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिलेगा और जो लोग समय पर अपना बिजली का बिल चुके हैं. उन्हें भी इस योजना के तहत बिजली माफी के लाभ की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: कोई भी बैंक बंद होने के बाद लोगों को कैसे मिलता है उनका पैसा, क्या है क्लेम करने का तरीका?
31 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख
बता दें उत्तर प्रदेश सरकार की ओटीएस स्कीम 15 दिसंबर को शुरू हुई थी. जो कि 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी. 31 दिसंबर तक इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली की बिल के सरचार्ज में 100% छूट मिलेगी. यूपी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पिछले महीने का बिजली बिल और मोबाइल नंबर चाहिए होगा.
यह भी पढ़ें: साल 2024 में सिर्फ इतने लोगों के ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम हुए सेटल, जानें क्यों बाकी हो गए रिजेक्ट