Adhar Card Update: दूसरे शहरों में किराए के घर में रहने वाले लोगों को अक्सर अपने आधार में अपडेट कराने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आधार में अपडेट कराने के लिए उन्हें उस शहर का एड्रेस प्रूफ देना होता है. लेकिन कई लोगों को इस परेशानी का सामना करते हुए एक सवाल मन में जरूर आता होगा कि क्या मकान मालिक के पते के आधार पर हम अपना आधार अपडेट करा सकते हैं.


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने किराएदारों के लिए एड्रेस अपडेट कराने का एक नया प्रोसेस बताया है. इसके जरिए आप रेंट एग्रीमेंट या बिजली के बिल का उपयोग कर आधार कार्ड में अपडेट करा सकते हैं. इस रेंट एग्रीमेंट पर आपका नाम वही होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड में है.


क्या लाइट के बिल से बदलवा सकते हैं पता


आधार कार्ड में आपका एड्रेस बदलवाने के लिए मकान मालिक के लाइट का बिल तब ही काम कर सकता है जब आपके पास उस मकान का रेंट एग्रीमेंट हो. किराएदार अपने आधार में पता बदलवाने के लिए वर्तमान मकान मालिक के लाइट के बिल के आधार पर रेंट एग्रीमेंट करा कर आधार कार्ड में पता बदलवा सकते हैं. अगर आपके पास रेंट एग्रीमेंट नहीं है तो आप मकान मालिक के किसी भी दस्तावेज के आधार पर अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते. 


ये रहता है पूरा प्रोसेस


आधार सेंटर से आपको सबसे पहले आधार अपडेशन वाला फॉर्म लेना होगा, इसके बाद सभी जरूरी जानकारी इसमें भरकर आपको इसे संबंधित व्यक्ति को देना होगा. इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेंटल डिटेल के साथ रेंट एग्रीमेंट, वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट की कॉपी देकर आधार केंद्र पर संबंधित व्यक्ति को आश्वस्त करना होगा. इसके आधार पर आप अपने आधार कार्ड पर किसी भी तरह का अपडेट करा सकते हैं. 


यह है ऑनलाइन मोड


इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बाद इसके आपको एक ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर आपको नजदीकी आधार केंद्र में जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा, अगर आप खुद इसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं तो यह भी संभव है. इसके बाद आपसे आपका फिंगरप्रिंट और आंखों का स्केन मांगा जाएगा. इन सबके बाद आपको ओटीपी दर्ज कराना होगा जो कि आपके आधार नंबर से रजिस्टर् होना अनिवार्य है. इस प्रक्रिया के 10 दिन के अंदर आपका अपडेट आधार कार्ड आपको ऑनलाइन दे दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: मात्र इतने रुपये में आईआरसीटीसी कराएगा आपको बाली की सैर, रहने खाने के साथ मिलेगी ये सुविधाएं