UPI Circle Use: साल 2016 में भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ओर से भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई लॉन्च किया गया था. यूपीआई के जरिए लेनदेन का तरीका बेहद आसान हो गया है. बाजार में आपको चाहे 10 रुपये की कोई चीज खरीदनी हो. या फिर 10 हजार रुपये की पेमेंट करनी हो. इसके लिए आपको केश रखने की जरूरत नहीं है.


आप अपने फोन में मौजूद यूपीआई ऐप से ही  पेमेंट कर सकते हैं. अब यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोगों को यूपीआई सर्कल की सुविधा भी मिल रही है. इसमें एक साथ ही बहुत से लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. किस तरह करते हैं यूपीआई सर्किल का इस्तेमाल. चलिए आपको बताते हैं. 


कैसे काम करता है यूपीआई सर्कल?


यूपीआई सर्कल में एक यूपीआई खाते को एक साथ कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई सर्कल में प्राइमरी यूजर को दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें वह सेकेंडरी यूजर को ऐड कर सकता है. इसके लिए यूपीआई आईडी के प्राइमरी यूजर को सेकेंडरी यूजर ऐड करने के लिए अपना यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए देना होता है. या फिर उसका मोबाइल नंबर डालकर सेकेंडरी यूजर को फुल पेमेंट डेलिगेशन या पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन अधिकार देना होता है. 


यह भी पढ़ें: नए साल पर इस स्कीम शुरू करें निवेश, नौकरी छोड़ते वक्त जमा होगा करोड़ों का फंड


चलिए पहले आपको बताते हैं फुल पेमेंट डेलिगेशन और पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन का मतलब.  फुल पेमेंट डेलिगेशन का मतलब होता है सेकेंडरी यूज़र को पूरा अधिकार देना. ऐसे में अगर वह यूजर कोई पेमेंट करता है. तो प्राइमरी यूजर को सिर्फ नोटिफिकेशन आता है . वहीं पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन की बात की जाए तो वह यूपीआई पेमेंट करने का अधिकार तो देता है. लेकिन पूरा नहीं . ऐसे में पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन यूजर पेमेंट करता है. तो प्राइमरी यूजर के पास नोटिफिकेशन जाता है और साथ ही उसे पिन भी डालनी होती है तब पेमेंट पूरा होता है.  


यह भी पढ़ें: रूम हीटर चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो जाएगा हादसा


इतनी होती है ट्रांजैक्शन लिमिट?


यूपीआई सर्कल में सेकेंडरी यूजर के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट तय की गई होती है. 15 हजार रुपये तक की पेमेंट कर सकता है. तो वहीं प्रति ट्रांजैक्शन वह 5 हजार रुपये तक ही लेन देन कर सकता है. यूपीआई सर्कल से जिनके पास बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड जैसे पेमेंट के ऑप्शन नहीं होते है. वह लोग भी यूपीआई पेमेंट कर सक पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: क्या आयुष्मान कार्ड की तरह संजीवनी कार्ड में भी है इलाज की लिमिट? जान लें अपने काम की बात