क्या है यूपीआई लाइट और क्या-क्या हैं इसके फीचर, जान लें इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट?
UPI Lite Features: सितंबर साल 2022 में यूपीआई लाइट शुरू हुआ था. कैसे होता है इसका इस्तेमाल. क्या-क्या होते हैं इसमें फीचर्स. कितने रुपये तक की होती ट्रांजैक्शन लिमिट. जानें सारी जानकारी.
UPI Lite Features: पहले किसी को अगर कोई चीज खरीदनी होती थी. तो उसके लिए कैश में पैसे देने होते थे. लेकिन साल 2016 से जब से यूपीआई आया है. तब से लोगों ने जेबों में कैश रखना कम कर दिया है. अब लगभग किसी चीज को खरीदते हैं. या किसी को पैसे भेजते हैं तो उसके लिए तो लोग यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल करते हैं.
इस साल की बात की जाए तो जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल 15,547 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए हैं. सितंबर साल 2022 में यूपीआई लाइट लाॅन्च किया है. जिसे आरबीआई ने छोटे लेनदेन को आसान बनाने के लिए शुरू किया था. क्या होते हैं यूपीआई लाइट के तमाम फीचर्स. और क्या होती है इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट चलिए आपको बताते हैं.
क्या है यूपीआई लाइट?
यह एक तरह से ऑनलाइन वॉलेट का काम करता है. इसमें आपको पहले पैसे ट्रांसफर करने होते हैं. जो आप यूपीआई के सहारे तक कर लेते हैं. इसके बाद आप छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दूध, फल या फिर कोई और छोटी-मोटी चीज खरीद रहे हों. तो वहां आप बड़ी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा
यह भी पढ़ें: रेलवे ने मार्च 2025 तक कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें, भूलकर भी इनके हिसाब से न बनाना ट्रैवल प्लान
यूपीआई लाइट में होते हैं यह फीचर्स
यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती. इसके साथ ही यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको यूपीआई पिन की जरूरत होती है. लेकिन यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको यूपीई पिन डालने की जरूरत भी नहीं होती.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में वाटर हीटर से गर्म करते हैं नहाने वाला पानी, तो इन बातों को रखें याद, नहीं तो हो जाएगा हादसा
इतनी है यूपीआई लाइट में ट्रांजैक्शन लिमिट
जब यूपीआई लाइट को शुरू किया गया था. तो इसमें पहले सिर्फ दो हजार रुपये तक की लिमिट हुआ करती थी. लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये तक कर दिया है. यानी आप अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 5000 रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं. पहले आप इसमें एक ट्रांजैक्शन सिर्फ 100 रुपये तक का कर सकते थे. लेकिन अब इसकी लिमिट बड़ा करके 500 रुपये कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: पैन 2.0 के क्यूआर कोड में क्या-क्या होगा खास, क्या इससे पुराना वाला पैन कार्ड हो जाएगा बेकार?