UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ट्रांजेक्शन ने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, चाय की टपरी हो या फिर किराने की दुकान... हर जगह कुछ ही सेकेंड में पेमेंट हो जाती है. हालांकि कई बार यूपीआई काम करना बंद कर देता है, जिसे हम यूपीआई डाउन होना कहते हैं. मंगलवार 6 फरवरी को भी कई यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसीलिए हम आपको आज ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें आप यूपीआई डाउन होने की स्थिति में पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूपीआई डाउन होने पर होती है परेशानी
यूपीआई के दौर में लोग जेब में कैश रखना भूल चुके हैं, हर जगह सिर्फ फोन निकालकर ही पेमेंट करने की आदत लग चुकी है. ऐसे में जब भी यूपीआई डाउन होता है तो लोगों को एक ही जगह पर काफी देर तक रुकना पड़ जाता है. कई बार तो आप कुछ चीज खा चुके होते हो और उसके बाद पेमेंट नहीं हो पाता, जो आपके लिए काफी एंबेरेस करने वाला होता है.
यूपीआई नहीं कर रहा काम तो ऐसे करें पेमेंट
अब अगर आप भी कभी ऐसे हालात में फंस गए हैं तो आप अपने फोन का ही इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करना होगा. कोशिश करें कि कुछ बैलेंस यूपीआई लाइट में रखें, जिसे ऐसी स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा वॉलेट में भी आप बैलेंस रख सकते हैं, जब भी यूपीआई डाउन हो तो आप आसानी से अपने वॉलेट या यूपीआई लाइट से पेमेंट कर सकते हैं. इससे आपका वक्त भी बचेगा और आप आसानी से पेमेंट भी कर पाएंगे.
अब अगर यूपीआई ऐप के वॉलेट में भी पैसे नहीं हैं तो आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होंगे, हालांकि किसी किराने या चाय की दुकान में ये काम नहीं आएगा. अगर आप यूपीआई के जरिए किसी को पैसे भेजने वाले थे तो ऐसी स्थिति में आप नेट बैंकिंग के जरिए उसे पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए सामने वाले का अकाउंट नंबर और IFSC कोड आपको लेना होगा.
ये भी पढ़ें - Bharat Rice: कहां से खरीद सकते हैं 29 रुपये किलो वाला 'भारत चावल'?