Disadvantages Of Using Phone Cover:  जब कोई नया फोन लेता है. तो उसे वह बेहद प्यारा होता है. ऐसे में लोग फोन लेने के तुरंत बाद ही टेंपर्ड चढ़ा लेते हैं. कवर लगवा लेते हैं. ताकि फोन हर तरह से सुरक्षित बना रहे. फोन पर किसी प्रकार का दाग ना आए. कोई स्क्रैच न पड़े. गलती से अगर कहीं गिर जाए तो कुछ टूटे ना. यह सब चीजें होती है. 


इसीलिए लोग महंगे महंगे फोन कवर लेते हैं. लेकिन मोबाइल फोन का कवर मोबाइल को बाहर से तो सुरक्षित कर लेता है लेकिन अंदर से डैमेज कर सकता है. विशेषज्ञ कहते हैं फोन में कवर का इस्तेमाल कम करना चाहिए. चलिए जानते हैं फोन कवर का इस्तेमाल करने से क्या होता है नुकसान. 


कवर के इस्तेमाल से होते हैं यह नुकसान


फोन का गर्म हो जाना इस बात का संकेत है कि फोन इस्तेमाल करने की सही स्थिति में नहीं है. और जब आप कवर लगाकर फोन इस्तेमाल करते हैं तो फोन जल्दी गर्म हो जाता है. क्योंकि उससे निकलने वाली हीट बाहर नहीं जा पाती. इससे फोन हैंग हो जाता है. और उसकी स्पीड कम हो जाती है. कवर लगाकर अगर आप फोन चार्ज में लगाते हैं तो फोन स्लो चार्ज होता है. 


क्योंकि वह हीट होने लगता है.  अगर आपके पास मैग्नेट वाला कवर है तो फिर इससे आपका जीपीएस सिस्टम प्रभावित होता है.  और अगर कवर न लगाने की सबसे बड़ी वजह देखी जाए तो यह है कि फोन का लुक छुप जाता है. फोन की जो डिजाइन होती है कवर लगाने के चलते वह बिगड़ जाती है.  


कवर लगाना चाहिए या नहीं?


फोन में कवर लगाना किसी का भी व्यक्तिगत मामला हो सकता है. लेकिन अगर आप लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हैं. तो फिर आपके लिए फोन का कवर निकाल देना ही बेहतर होता है. इससे फोन कम हीट होता है. या फिर आप गेम खेलने के शौकीन है तब भी आपको कवर निकाल देना चाहिए.


आप वीडियो शूट करते हैं तो बिना कवर के वीडियो शूट करना बेहतर होता है. यानी कुल मिलाकर कहें तो फोन में कवर आप तब लगाएं जब आप उसका इस्तेमाल न कर रहे हो. लेकिन जब आप उसका इस्तेमाल कर रहे हो तब आप कवर निकाल दें तो बेहतर रहता है. 


यह भी पढ़ें: जब भी एक सिलेंडर खरीदते हैं तो आता है कि इतने लाख का इंश्योरेंस, कब मिलता है ये पैसा?