कहीं आपके आधार कार्ड पर कोई और सिम निकालकर तो नहीं चला रहा? ऐसे लगाएं पता
Aadhaar Card SIM: आधार कार्ड आपका आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है. अगर कोई आपके आधार कार्ड से सिम निकालकर गलत काम कर देता है तो आप जेल भी जा सकते हैं.
Aadhaar Card SIM: आज के युग में धोखाधड़ी कई गुना बढ़ गई है, क्योंकि डिजिटल लेनदेन और इनफॉर्मेशन शेयर करना आम बात हो गया है. साइबर अपराधी समाज के कमजोर वर्गों से चोरी कर रहे हैं, जिनमें कभी-कभी तकनीकी विशेषज्ञ और पेशेवर भी शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, ताजा मामले में आंध्र प्रदेश में अधिकारियों को एक आधार कार्ड से जुड़े 658 सिम कार्ड मिले हैं. ऐसे में यह पता लगाना जरूरी हो जाता है कि कहीं आपके आधार कार्ड से कोई और सिम तो नहीं निकालकर यूज कर रहा है. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो कर चंद सेकेंड में पता लगा सकते हैं. साथ ही आप उसे रोक भी सकते हैं.
नियम क्या कहता है?
दूरसंचार विभाग (DoT) के नियमों के अनुसार, एक आधार कार्ड पर, एक व्यक्ति को नौ सिम कार्ड रखने की अनुमति है. बड़े परिवारों के पास उस प्रावधान तक पहुंच है जो सिर्फ एक आधार संख्या के साथ कई कनेक्शन बनाने की अनुमति देता है. हालांकि, इस बात की संभावना है कि इस नियम का दुरुपयोग किया जाएगा. यह पता लगाने के लिए कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड का उपयोग किया जा रहा है, DoT एक वेबपेज रखता है. एक यूजर tafcop.dgtelecom.gov.in (संचार साथी) पर जाकर पता लगा सकता है कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं, और वे किसी भी खोए या चोरी हुए मोबाइल डिवाइस पर प्रतिबंध भी लगा सकते हैं.
ये है चेक करने का पूरा प्रोसेस
- संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sancharsthi.gov.in पर जाएं
- अब आपके सामने दो विकल्प मिलेंगे
- नो योर मोबाइल कनेक्शंस विकल्प पर क्लिक करें
- आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
- अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड डालें
- ओटीपी दर्ज करें
- फिर से आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
- यहां आपको अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल की लिस्ट मिल जाएगी
ये भी पढ़ें: अगर चाहते हैं पैसा डबल भी हो जाए और रिस्क भी कम हो... जानिए कैसे बनेगा काम