उत्तराखंड में सीधे मुख्यमंत्री को बताएं अपनी शिकायत, इस एक नंबर को कर लें सेव
Uttarakhand Chief Minister Helpline Number: अगर आपको उत्तराखंड में किसी तरह की परेशानी है. तो उसे बारे में आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. नोट कर लें नंबर.

Uttarakhand Chief Minister Helpline Number: देश के सभी राज्यों की राज्य सरकारों की ओर से अपने राज्य के लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. जिनका कई लोगों को फायदा होता है. प्रदेश के लोगों को मुश्किल होने पर हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की जाती है. लगभग हर प्रदेश में इसके लिए अलग से पोर्टल बनाए गए हैं. तो वहीं कई राज्यों में सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की सुविधा है.
यहां तक की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अपना पर्सनल नंबर भी लोगों को दे दिया है. लोग सीधे उन तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं. उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन चालू है. अगर आपको किसी तरह की शिकायत है. तो उसे बारे में आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं. सेव कर लें यह नंबर.
इस नंबर पर करें मुख्यमंत्री से शिकायत
अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं. और आप सरकार की दी जा रही किसी सुविधा से नाराज हैं. या फिर आपको किसी काम को लेकर सरकार तक अपनी शिकायत पहुंचानी है. तो आप अपने घर बैठे अपनी बात सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
बता दें इसके लिए आप 1905 पर कॉल कर सकते हैं. यह उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन का नंबर है. इस नंबर पर कॉल करके आप हर तरह की अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है.
यह भी पढे़ं: बैंक में आपका काम नहीं कर रहे हैं कर्मचारी? सबक सिखाने के लिए तुरंत यहां करें शिकायत
सीएम हेल्पलाइन पर भी कर सकते हैं शिकायत दर्ज
इसके अलावा आप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल पर जाकर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल https://cmhelpline.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको "नई शिकायत दर्ज करें" पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको अपना नाम पता, मोबाइल नंबर और शिकायत की डीटेल्स दर्ज करनी होगी.
यह भी पढे़ं: काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है या नहीं? खुद रेल मंत्री ने बताया
शिकायत से जुड़े संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा. सबमिट करते ही आपके पास एक कंप्लेंट आईडी आ जाएगी. जिसे आप नोट कर ले जिससे आप अपनी शिकायत स्टेटस चेक कर पाएंगे. सामान्य तौर पर बात की जाए तो शिकायत पर 7-15 दिनों के भीतर रिजॉल्व हो जाती है.
यह भी पढे़ं: दुपहिया के साथ मिलेगा एक लाख रुपये का चेक, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

