वंदे भारत और वंदे भारत स्लीपर में क्या है अंतर? जानें सुविधाओं के मामले में कौन सी बेहतर
Vande Bharat & Vande Bharat Sleeper Facilities: वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार ट्रेन या फिर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किस में ज्यादा लोगों को ज्यादा फैसिलिटी मिलेगी तो चलिए बताते हैं.
![वंदे भारत और वंदे भारत स्लीपर में क्या है अंतर? जानें सुविधाओं के मामले में कौन सी बेहतर vande bharat and vande bharat sleeper know the difference between two which one gives better facilities वंदे भारत और वंदे भारत स्लीपर में क्या है अंतर? जानें सुविधाओं के मामले में कौन सी बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/af3aa2dbd56d996f3986706596a12bff1725351851937907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat & Vande Bharat Sleeper Facilities: जो लोग ज्यादातर ट्रेन से यात्रा करते हैं. उन लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. भारत में अब जल्द ही आपको वंदे भारत एसी स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी. भारतीय रेलवे ने साल 2019 में भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की थी. लेकिन वह सिर्फ चेयर कार थी.
लेकिन अब लंबी दूरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की जा रही है. नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी. कई लोगों के मन में अब यह सवाल भी आ रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार ट्रेन या फिर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किस में ज्यादा लोगों को ज्यादा फैसिलिटी मिलेगी. तो चलिए बताते हैं सुविधाओं के मामले में कौनसी ट्रेन है ज्यादा बेहतर.
वंदे भारत स्लीपर में यह सुविधाएं
भारत में बहुत जल्द ही अब यात्रियों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन है. इसमें यात्रियों को सामान्य ट्रेनों के मुकाबले बहुत ज्यादा फैसिलिटी दी जाएंगी. यात्रियों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में गर्म पानी का शॉवर लेने की सुविधा मिलेगी. हालांकि यह सुविधा फर्स्ट एसी कोच में सफर करने वाले मुसाफिरों को मिलेगी. इसके साथ ही यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा विजुअल इनफॉरमेशन प्रणाली मिलेगी.
तो साथ ही इनसाइड डिस्पले पैनल मिलेगा साथ ही ट्रेन में सिक्योरिटी कैमरे भी होंगे और मॉड्यूलर पैंट्री भी होगी. दिव्यांग यात्रियों के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अलग से स्पेशल बर्थ और शौचालय होंगे. ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. तो वहीं सामान रखने के लिए बड़ा लैगेज रूम दिया जाएगा. सभी कोचों का इंटीरियर विश्व स्तरीय होगा. ट्रेन को किसी हास्य से रोकने के लिए ट्रेन में दुर्घटना रोधी विशेषताएं होंगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलती हैं यह सुविधाएं
भारत में फिलहाल कुल 50 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन है इसमें यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती हैं. वंदे भारत ट्रेन की सीटें ऑटोमेटिक मूवेबल होती है. ट्रेन के सभी गेट ऑटोमेटिकली खुलते और बंद होते हैं. ट्रेन में जीपीएस सिस्टम भी मौजूद है इसके साथ ही फायर सेंसर भी होता है.
ट्रेन में आपको वाईफाई की सुविधा भी दी जाती है. तो वहीं खाने पीने का सामान रखने के लिए आपको डीप फ्रीजर भी मिलता है. इसमें सभी यात्रियों को अपनी सीट पर एक चार्जिंग पॉइंट भी दिया जाता है तो वही 32 इंच का एक टीवी भी मिलता है. साथ में ऑन बोर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होता है. जिसमें आप कोई मूवी या पसंदीदा गाने चला सकते हैं. सामान रखने के लिए ट्रेन में मॉड्यूलर रैक दी जाती है.
वंदे भारत में हैं ज्यादा सुविधाएं
अगर पर दोनों ही ट्रेनों की फैसेलिटीज को कंपेयर करके देखें. तो उसमें काफी फर्क नजर आता है वंदे भारत चेयर कार में आपको बहुत सारी फैसेलिटीज मिल जाती हैं. जो आपको वंदे भारत स्लीपर में देखने को नहीं मिलेगी. मसलन आपको इन्फोटेनमेंट एंटरटेनमेंट के लिए वंदे भारत स्लीपर में ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसके साथ ही खाना रखने के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था नहीं बनेगी. न ही वाई फाई की सुविधा मिलगी. कुर्सियां घूमने वाली नहीं होंगी. क्योंकि स्लीपर कोच होगा. तो आप सिर्फ एक ही व्यू को देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: सड़कों पर लगे कैमरे रोजाना काटते हैं इतने चालान, आंकड़ा सुनकर नहीं होगा यकीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)