इस दिन से चलेगी दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत, जानें किराए से लेकर टाइमिंग तक हर बात
Vande Bharat Express Sri Nagar To Delhi: कश्मीर घाटी में भी अब जल्द ही लोगों को वंदे भारत की सुविधा मिल पाएगी. यह ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए होगी. जानें कब शुरू हो सकता इसका संचालन है.
Vande Bharat Express Sri Nagar To Delhi: वंदे भारत देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में से एक है. इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. 15 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. तब से लेकर अब तक देश में कुल 60 वंदे भारत ट्रेन है आ चुकी हैं. जो कि 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 280 से ज्यादा जिलों को कवर करती हैं.
अब इस कड़ी में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. देश को जल्द ही उसकी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने वाली है. यह नई दिल्ली से श्रीनगर तक के लिए होगी. कश्मीर घाटी में भी अब जल्द ही लोगों को वंदे भारत की सुविधा मिल पाएगी. यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक यानी USBRL पर चलेगी. कब शुरू हो सकती है यह ट्रेन चलिए आपको बताते हैं.
जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है
जल्द ही भारत को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले साल जनवरी के महीने में शुरू हो सकती है. इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने इस बात को लेकर सूचना दी कि प्रधानमंत्री मोदी जनवरी के महीने में यूएसबीआरएल यानी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर नई दिल्ली से कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढे़ं: फर्जी तरीके से राशन लेने वालों से कैसे होती है वसूली, कितनी मिलती है सजा?
यह होगी ट्रेन की टाइमिंग
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी. दिल्ली से श्रीनगर जाने में इस ट्रेन को मात्र 13 घंटे का ही वक्त लगेगा. बता दें दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए पहली बार रेल सेवा होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन की टाइमिंग की बात की जाए. तो यह शाम 7 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन बीच में अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा संगलदान और बनिहाल रेलवे स्टेशनों पर हॉल्ट करेगी.
यह भी पढे़ं: आंगनवाड़ी से बच्चों के लिए मुफ्त में मिलती हैं ये तमाम चीजें, जरूर जान लीजिए ये बात
इतना होगा टिकट का किराया
दिल्ली-श्रीनगर-नई दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए की बात की जाए तो इसमें थर्ड एसी की टिकट के लिए कीमत 2000 रुपये होगी. तो वहीं सेकेंड एसी की टिकट की कीमत 2500 रुपये होगी. तो वहीं फर्स्ट एसी के लिए 3000 रुपये चुकाने होंगे.
यह भी पढे़ं: फ्लाइट की तरह ट्रेन लेट होने पर भी मिलता है खाना, जानें किन यात्रियों को मिलती है ये सुविधा