Vande Bharat Express: अब दिल्ली-जयपुर नहीं, अजमेर तक चलेगी 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
Vande Bharat Express Train: देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट और टाइमिंग में बदलाव किया गया है. ये ट्रेन जयपुर से बढ़ाकर अजमेर कर दिया गया है.
![Vande Bharat Express: अब दिल्ली-जयपुर नहीं, अजमेर तक चलेगी 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग Vande Bharat Express 11th High Speed Train of Indian Railway will run New Delhi to Ajmer via jaipur know timing and route Vande Bharat Express: अब दिल्ली-जयपुर नहीं, अजमेर तक चलेगी 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/d83f51d08f5f27fb67e684f8ca79d09f1679638519913330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Express Train: देश के लिए 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ते हुए नजर आएगी. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से अजमेर के लिए चलेगी और जयपुर होते हुए जाएगी. दिल्ली से अजमेर के बीच 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल के पहले हफ्ते के दौरान शुरू की जाने की उम्मीद की जा रही है.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक, नई दिल्ली से जयपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन इसके बाद इसमें बदलाव किया गया है. रेल मंत्री ने कहा है कि अब इसे अजमेर तक वाया जयपुर होते हुए चलाया जाएगा.
दिल्ली अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस टाइमिंग और रूट
भारतीय रेलवे 11वीं वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में नई दिल्ली से अजमेर के लिए 6 बार चलाना चाहता है. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. वहीं टाइमिंग की बात करें तो अजमेर से नई दिल्ली के लिए ये ट्रेन 6.10 बजे सुबह से चलेगी और नई दिल्ली 12.15 की शाम को पहुंचेगी और 6 घंटे 5 मिनट में यात्रा को पूरा करेगी.
कहां कहां रुकेगी ये ट्रेन
सफर के दौरान ये ट्रेन सिर्फ तीन स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें जयपुर, अलवर और गुरुग्राम है. वहीं नई दिल्ली से अजमेर के लिए ये ट्रेन 6.10 बजे शाम को नई दिल्ली से चलेगी और रात में 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं जयपुर 10.20 बजे रात में पहुंचेगी. इस ट्रेन की कुल स्पीड 72.74 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलेंगी
केंद्र सरकार का प्लान पूरे देश में 200 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का है. ये ट्रेन देश के अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी. वंदे भारत ट्रेन का नया वर्जन भी लाने का प्लान है. केंद्र सरकार स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने वाली है, जिसके लिए कंपनियों को ठेका दे दिया गया है. बहुत जल्द ही इसे तैयार करने का काम पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)