Vande Bharat Express Train Fare: भारतीय रेलवे को पूरे देश में वंदे भारत एकसप्रेस ट्रेन चलाने का प्लान है, जिसे लेकर अभी तक देश के ज्यादातर राज्यों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा चुकी है. भारतीय रेलवे अब कुछ रूटों को लेकर किराए में छूट देने विचार कर रहा है. पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा है.
यह समीक्षा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए को कम करने के मद्देनजर की जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ कुछ अन्य ट्रेनों के भी इस कैटेगरी में आने की संभावना है. जहां भोपाल-जबलपुर वंदे भारत सेवा में 29 प्रभारतीय रेलवे, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपडेट तिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है.
समीक्षा के बाद घट सकता है ट्रेन टिकट
वहीं इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 21 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही है. इस रूट पर यात्रा की लागत एसी चेयर यान टिकट के लिए 950 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर यानटिकट के लिए 1,525 रुपये है. पीटीआई के रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे की समीक्षा के बाद इस वंदे भारत सर्विस का किराया काफी कम किया जा सकता है ताकि यह तय किया जा सके कि इससे ज्यादा लोग ट्रेन सेवा का उपयोग करें.
इन ट्रेनों में भी कम किया जा सकता है किराया
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी समीक्षा की जा रही है. इसकी एवरेज ऑक्यूपेंसी करीब 55 फीसदी है. करीब 5 घंटे 30 मिनट की यात्रा के समय के साथ आम लोगों का मानना है कि अगर कीमतें कम कर दी गईं तो यह बहुत बेहतर होगा. अभी एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रुपये है, जबकि चेयर कार का किराया 1,075 रुपये है. भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसने 32 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी है, जबकि जबलपुर-भोपाल वंदे भारत सेवा की वापसी यात्रा में 36 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है, इसमें भी किराए में कमी देखने की संभावना है.
पूरी क्षमता के साथ चल रहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
गौरतलब है कि भारत में अभी तक 46 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के ज्यादातर राज्यों के लिए चलाई जा रही है. टॉप ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेंद्रम ट्रेन और गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस है. वंदे भारत ट्रेनें कुछ जगहों को छोड़कर बाकी जगहों पर पूरी क्षमता के साथ चलती हैं.
ये भी पढ़ें
Last Date in July 2023: जुलाई में खत्म हो जाएगी इन चीजों की डेडलाइन, जल्द निपटा लें तीन काम