Bengaluru-Ernakulam Vande Bharat : भारतीये रेलवे ने एर्नाकुलम और बेंगलुरु के लोगों की भारी डिमांड को आखिरकर मंजूरी दे ही दी. बुधवार 31 जुलाई को एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई. इसकी जानकारी खुद दक्षिण रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है. इस पोस्ट में वंदे भारत की इस नई जर्नी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए रेलवे ने लिखा "एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच वंदे भारत की पहली जर्नी".


रेलवे के अनुसार यह ट्रेन 30 जुलाई बुधवार से शुरू होकर 25 अगस्त तक हफ्ते में तीन दिन चलेगी. जिसमें यह ट्रेन एर्ना्कुलम जंक्शन से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बेंगलुरु के लिए चलेगी, वहीं बेंगलुरु से वंदे भारत गुरुवार, शनिवार और सोमवार को एर्नाकुलम के लिए रवाना होगी. इस रूट पर वंदे भारत के लिए काफी समय से डिमांड की जा रही थी.


 






यह रहेगा वंदे भारत का टाइम टेबल


अगर इस रूट पर ट्रेन के टाइम टेबल को देखें तो करीब 12:30PM पर वंदे भारत एर्ना्कुलम  से रवाना होगी और करीब 10 घंटे 30 मिनट की लम्बी यात्रा के बाद  10 बजे रात  बेंगलुरु कैंटोनमेंट पर अपनी जर्नी खत्म करेगी. वहीं वंदे भारत को दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे बेंगलुरु कैंटोनमेंट से एर्ना्कुलम के लिए रवाना किया जाएगा और करीब इतनी ही लम्बे यात्रा के बाद दोपहर 2:20 बजे  एर्ना्कुलम रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. करीब 10 घंटे 30 मिनट की लम्बी जर्नी के दौरान यह ट्रेन 10 रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इसमें  त्रिशूर, पलक्कड, पोथानूर, तिरुपुर, इरोड, सलेम शामिल हैं. 


बताते चलें कि टाइम टेबल को लेकर बहुत से लोगों को थोड़ी परेशानी है, जिसको लेकर साउथ रेलवे विभाग के कहा है कि उनको लोगों की समस्याओं के बारे में पता है जब इस रूट पर स्लीपर वंदे भारत की शुरुआत होगी तो इन सभी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा.