Vande Bharat Metro: वंदे भारत ट्रेन के बाद आ रही वंदे भारत मेट्रो, जानें क्या होगा खास और कितनी होगी स्पीड
Vande Bharat Metro: भारतीय रेल अब वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात देने वाला है. वंदे भारत ट्रेन के बाद अब जल्द ही वंदे भारत मेट्रो शुरू होने वाली है, जिसका ट्रायल जुलाई के महीने में हो सकता है.
![Vande Bharat Metro: वंदे भारत ट्रेन के बाद आ रही वंदे भारत मेट्रो, जानें क्या होगा खास और कितनी होगी स्पीड vande bharat metro coming soon cover two city know speed and more all details Vande Bharat Metro: वंदे भारत ट्रेन के बाद आ रही वंदे भारत मेट्रो, जानें क्या होगा खास और कितनी होगी स्पीड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/4153a37c44b4db4404c47beaaf6ee2151714549105550979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वंदे भारत ट्रेन (चेयर कार) के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन अब जल्द ही वंदे भारत मेट्रो भी आने वाली है. भारतीय रेल अब वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात देने वाला है. जानकारी के मुताबिक रेलवे जुलाई 2024 में वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू करेगा. वंदे मेट्रो ट्रेन 100 से 250 किलोमीटर के रूट पर दो शहरों में दौड़ेगी, यानी यह ट्रेन बड़े शहरों और उनके आसपास के छोटे शहरों को जोड़ने का काम करेगी.
इतने लोग कर सकेंगे यात्रा
वंदे मेट्रो ट्रेन के हर कोच में लगभग 280 लोग यात्रा कर सकते हैं. इनमें 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. वहीं इस ट्रेन में खड़े होने की भी ज्यादा जगह है, जिससे लगभग 180 लोग खड़े होकर जा सकते हैं. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. इसमें कुल 12 कोच, साइड सीटों के अलावा ऑटोमेटिक दरवाजे रहेंगे. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुकेगी और जल्दी रफ्तार पकड़ेगी.
मेट्रो ट्रेन कंफीग्रेशन
वंदे मेट्रो ट्रेन अलग-अलग कंफीग्रेशन में आएगी जैसे 4 कोच, 8 कोच, और 12 कोच के साथ. चार-चार कोच के अनुपात में मेट्रो को हाईएस्ट 16 कोच तक बढ़ाया जा सकता है. यह ट्रेन उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, जो लोग रोजाना एक शहर से दूसरे शहर का सफर करते हैं. इस ट्रेन में रिजर्वेशन जैसा कोई सिस्टम नहीं होगा.
मेट्रो ट्रेन की स्पीड
रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत मेट्रो 124 शहरों को जोड़ेगी, जिनमें आगरा मथुरा, दिल्ली रेवाड़ी, लखनऊ कानपुर, भुवनेश्वर बालासोर, तिरुपति चेन्नई और भागलपुर हावड़ा भी शामिल है. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. बता दें कि पीएम मोदी ने मार्च 2024 में देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है.
यह भी पढ़ें- Indian Railway: घर बैठे कैसे बुक होते हैं जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट? ये है तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)