Vande Bharat Metro Train: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब देशभर में वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Trains) चलाई जाएगी. यह ट्रेन  1950 और 1960 के बने ट्रेनों को रिप्लेस करेगी. वंदे मेट्रो ट्रेन बड़े स्तर पर तैयार किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) ने इस बात पर जोर दिया कि मिडिल क्लास और गरीबों को इन Vande Bharat Metro से सेवा प्राप्त होगी. इसका मतलब है कि गरीबों का ध्यान में रखते हुए ही इसका किराया तय किया जाएगा.  


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन  (Vande Bharat Express) के बाद अब मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि वंदे भारत की तरह ही इसे भी डिजाइन किया जा रहा है. यह एक स्वदेशी निर्मित हाइड्रोजन ट्रेन होगी और इसे दिसंबर 2023 में शुरू कर दिया जाएगा. 


2023 तक देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन 


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2023 तक देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) शुरू कर दी जाएगी. रेलमंत्री ने आगे कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत रेलवे प्रति दिन केवल 4 किमी की तुलना में प्रति दिन 12 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रहा है.



रेलवे के लिए नई तकनीक 


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई तकनीकों को हासिल करने पर चर्चा करते हुए रेलवे ने एक नई स्टार्टअप (Railway Statrtup) पहल शुरू की है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप आइडिया पसंद आने पर रेलवे की ओर से पैसा दिया जाएगा और उस तकनीक का रेलवे की ओर से उपयोग किया जाएगा. प्राइवेटाइजेंशन को लेकर रेलमंत्री ने कहा कि सरकार के कंट्रोल में रेलवे रहेगा. रेलवे आने वाले दिनों में Vande Bharat-3 plan विकसित करेगा, जिसमें स्लीपर क्लास होगा. 


अभी तक देश में कितनी चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस


गौरतलब है कि भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा चुकी है अभी तक 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. हालांकि इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों से अधिक है, लेकिन इसे आधुनिक फैसिलिटी से लैस किया गया है.


यह भी पढ़ें
Digital Economy: 2 साल के अंदर डिजिटल इकोनॉमी में इतने लोगों को मिलेगी नौकरी, जानें कितना है टारगेट