वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने में कुल इतना आया खर्च, जान लें जवाब
Vande Bharat Sleeper Train Cost: देश में जल्द दौड़ती दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन. कितना आया है इस ट्रेन को बनाने में खर्चा. बाकी ट्रेनों से कितनी है महंगी. चलिए आपको बताते हैं.
Vande Bharat Sleeper Train Cost: साल 2019 में भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई थी. इस ट्रेन से पहले दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को भारत की सबसे तेज ट्रेन माना जाता था. वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. इस ट्रेन के आने से लोगों को काफी सहूलियत हुई है. अब लोगों को देश के बड़े शहरों तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.वंदे भारत की मदद से यह दूरी अब काफी कम समय में ही तय हो जाती है.
फिलहाल देश में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनें चेयर कार है. किसी भी में स्लीपर यानी सोने के लिए कोच नहीं लगाए गए. लेकिन अब भारत में जल्द ही आपको वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई दे जाएगी. हाल ही में इसका बैंगलुरू में रेल मंत्री ने इस ट्रेन के प्रोटोटाइप शेयर किया गया है. कितना आया है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाने में कुल खर्च चलिए आपको बताते हैं.
एक कोच में लगे इतने करोड़
सामान्य तौर पर अगर ट्रेन के कोच की कीमत की बात की जाए. तो इसमें अधिकतम 3 करोड़ रुपये का खर्च आता है. अगर बात की जाए तो एक जनरल श्रेणी का डिब्बा बनाने के लिए एक करोड रुपये खर्च किए जाते हैं. तो वहीं एक स्लीपर का कोच बनने के लिए 1.25 करोड रुपये की लागत लगती है. तो इसके बाद एक एसी कोच की कीमत की बात करें तो सरकार 2.8 से लेकर 3 करोड़ रुपये तक खर्च करती है. यह जो आंकड़े हमने बताएं यह किसी भी सामान्य ट्रेन के हैं. वहीं अगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बात की जाए.
तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी ऐसी ट्रेन है. यह पूरे तरीके से स्वदेशी है. इसके एक कोच की कीमत 8 से लेकर 9 करोड़ रुपये है. क्योंकि इसका इंटीरियर बाकी ट्रेनों से अलग है और इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी सामान्य ट्रेनों से काफी अलग. इसीलिए इसके कोच को बनाने में समान्य ट्रेन के एसी कोच के मुकाबले तीन गुना पैसा लगा है. बता दें यह अनुमानित लागत है. इसमें पैस घट या बढ़ भी सकते हैं.
पूरी ट्रेन 120 करोड़ से ज्यादा की
जहां हमने आपको वंदे भारत ट्रेन के कोच की कीमत की बारे में बताया. तो वह सामान्य ट्रेनों के कोच की कीमतों से तीन गुना है. वहीं अगर इंजन की बात की जाए तो यह भी काफी महंगा होता है. सामान्य ट्रेन में जहां है इंजन 18 से 20 करोड़ रुपए की लागत का होता है,.
तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इससे महंगा है. वंदे भारत ट्रेन की कुल लागत की बात की जाए तो यह करीब 120 करोड़ रुपये के आसपास है. हालांकि बता दें यह वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार का एस्टीमेट है. स्लीपर ट्रेन की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: तीज पर इस राज्य की महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा, मिलेंगे इतने हजार रुपये