Vande Bharat Train: देश को आज (11 दिसंबर 2022) छठी वंदे भारत एक्सप्रेस हाई स्पीड मिल चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन नंबर 20825/20826 से बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर रूट पर चलेगी. इसकी अधिकतम स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी आधुनिक तकनीक से लैस होगी. 


छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (6th Vande Bharat Express Train Route) को नागपुर से बिलासपुर और फिर बिलासपुर से नागपुर के लिए दोनों ओर से चलाया जाएगा. इस ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया दिया गया है. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार दिए गए हैं. यह मध्य भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. 


52 सेकेंड में 100 KM प्रति घंटा की रफ्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को 9.30 बजे हरी झंडी दिखा दी है. यह ट्रेन भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन हैं, जो 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसे 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे ते चलाया जा सकता है. इसके सभी कोच एसी हैं और ऑटोमेटिक गेट हैं. विमानों जैसी कई सुविधाएं दी गई है. 


नागपुर से बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग 


नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नागपुर से रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर के लिए जाएगी. यह केवल शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों के लिए चलाई जाएगी. 


नागपुर से बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 


EC क्लास के लिए किराया 



  • बिलासपुर से नागपुर के लिए इस ट्रेन में किराया- 2045 रुपये

  • बिलासपुर से रायपुर के लिए किराया- 905 रुपये

  • बिलासपुर से दुर्ग के लिए किराया- 1155 रुपये

  • बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए किराया- 1265 रुपये

  • बिलासपुर से गोंदिया के लिए किराया- 1626 रुपये

  • रायपुर से दुर्ग के लिए किराया- 705 रुपये

  • रायपुर से राजनांदगांव का किराया- 825 रुपये

  • रायपुर से गोंदिया का किराया- 1245 रुपये

  • रायपुर से नागपुर के लिए किराया- 1695 रुपये

  • दुर्ग से राजनांदगांव के लिए किराया- 690 रुपये

  • दुर्ग से गोदिया के लिए किराया- 1125 रुपये

  • दुर्ग से नागपुर के लिए किराया- 1575 रुपये

  • राजनांदगांव से गोंदिया का किराया- 1015 रुपये

  • राजनांदगांव नागपुर का किराया- 1460 रुपये

  • गोंदिया से नागपुर का किराया- 950 रुपये


CC क्लास के लिए किराया 



  • बिलासपुर से नागपुर के लिए किराया- 1075 रुपये

  • बिलासपुर से रायपुर के लिए किराया- 470 रुपये

  • बिलासपुर से दुर्ग के लिए किराया- 635 रुपये

  • बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए किराया- 690 रुपये

  • बिलासपुर से गोंदिया के लिए किराया- 865 रुपये

  • रायपुर से दुर्ग के लिए किराया- 380 रुपये

  • रायपुर से राजनांदगांव का किराया- 440 रुपये

  • रायपुर से गोंदिया का किराया- 680 रुपये

  • रायपुर से नागपुर के लिए किराया- 900 रुपये

  • दुर्ग से राजनांदगांव के लिए किराया- 365 रुपये

  • दुर्ग से गोदिया के लिए किराया- 620 रुपये

  • दुर्ग से नागपुर के लिए किराया- 845 रुपये

  • राजनांदगांव से गोंदिया का किराया- 565 रुपये

  • राजनांदगांव नागपुर का किराया- 785 रुपये

  • गोंदिया से नागपुर का किराया- 495 रुपये


यह भी पढ़ें 
Vande Bharat Express: 140 सेकेंड में 160kmph की स्पीड... हवाई जहाज जैसी सीटें, नई वंदे भारत एक्सप्रेस इन सुविधाओं से होगी लैस