Vande Bharat Train: रेल मंत्रालय ने मुंबई और गुजरात की राजधानी गांधीनगर के बीच चलने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज में बदलाव किया है. मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को अब वापी (Vapi) में भी स्टॉपेज दिया गया है. मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि 26 अक्टूबर 2022 से ट्रेन को वापी स्टेशन पर स्टॉपेज देने के साथ ही इसकी टाइमिंग में भी बदलाव किया जाएगा. 


पश्चिम रेलवे ने बताया है कि रेल मंत्रालय ने 26 अक्टूबर 2022 से वंदे भारत ट्रेन संख्या 20901/20901 मुंबई सेंट्रल – गांधीनगर राजधानी-मुंबई सेंट्रल को वापी स्टेशन पर स्टॉपेज देने के साथ ही ट्रेन के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. 


यह होगा नया टाइम टेबल 


नए टाइम टेबल के अनुसार, मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और 12.25 बजे गांधीनगर कैपिटल पहुंचेगी. अपने नए स्टॉपेज वापी स्टेशन पर यह ट्रेन अब दो मिनट तक रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वापी स्टेशन पर 8.04 बजे पहुंचेगी और वहां मात्र दो मिनट रुककर रवाना हो जाएगी. इसके बाद यह ट्रेन सूरत स्टेशन पर 9 बजे पहुंचेगी. यहां पर ट्रेन का तीन मिनट का स्टॉपेज है. इसके फिर ट्रेन वडोदरा जंक्शन पर 10.13 बजे पहुंचेगी और 10.16 पर रवाना हो जायेगी. नए टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन मुंबई सेंट्रल पर 20.15 बजे पहुंचेगी. 


अब पहले से कम टाइम लेगी ट्रेन 


हाल में जारी एक विज्ञप्ति में पश्चिम रेलवे ने बताया कि अब वंदे भारत सुपर फास्ट एक्सप्रेस को मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच की दूरी तय करने में 5 मिनट का कम समय लगेगा. पश्चिम रेलवे के बयान के अनुसार, अब वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर से मुंबई जाते समय  20 मिनट पहले ही मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी. 


व्यापारिक केंद्रों को जोड़ती है ट्रेन 


मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश में चल रही वंदे भारत ट्रेनों की सीरीज में तीसरी ट्रेन है. मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी. जिसके बाद 1 अक्टूबर से इस सुपरफास्ट ट्रेन का कमर्शियल संचालन शुरू हो गया था. यह ट्रेन महाराष्ट्र और गुजरात की राजधानियों के साथ-साथ दो महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्रो को भी जोड़ती है. वंदे भारत एक्सप्रेस सीरीज की पहली ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी और दूसरी ट्रेन की शुरुआत नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी, कटरा के बीच हुई थी. 


यह भी पढ़ें - छठ पर रेलवे की सौगात! इन शहरों के बीच चलेंगी 122 से भी अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें