कितने दिन पहले बुक करा लेनी चाहिए वंदे भारत ट्रेन की टिकट? जरूर जान लें ये बात
Vande Bharat Train Ticket Booking: आपको वंदे भारत ट्रेन से सफर करना है. तो आपको पहले ही बुकिंग करनी होगी. तभी कंफर्म सीट मिल पाएगी. चलिए बताते हैं कितने दिन पहले बुक करवा लेनी चाहिए टिकट.
Vande Bharat Train Ticket Booking: वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में से एक है. फिलहाल बात की जाए तो देश में 100 से भी ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें संचालित होती हैं. वंदे भारत ट्रेन प्रीमियम ट्रेन है. इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. और यही कारण है कि देश में अब काफी लोग वंदे भारत से सफर करना पसंद करते हैं.
एक आंकड़े के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन की 92 % तक सीटें फुल होती है. यानी अगर आपको वंदे भारत ट्रेन से सफर करना है. तो आपको पहले ही बुकिंग करनी होगी. तभी कंफर्म सीट मिल पाएगी. चलिए आपको बताते हैं वंदे भारत ट्रेन की टिकट कितने दिन पहले बुक करवा लेनी चाहिए.
सफर से इतने दिन पहले कर लें बुक
वंदे भारत ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हमेशा लगभग फुल रहती है. ऐसे में अगर आप सफर से कुछ दिनों पहले ही टिकट बुक करने की सोचते हैं. तो हो सकता है आपको कंफर्म टिकट न मिले. इसलिए जरूरी है कि आप अपने सफर का प्लान बनते ही टिकट बुक कर लें. सामान्य तौर पर अगर आप 30 दिन पहले यानी अपने सफर करने की तरीख के एक महीने पहले एंडवास में टिकट बुक करवाते हैं. तो आपको कंफर्म सीट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. हालांकि अगर पीक समय पर सफर कर रहे हैं. जैसे किसी त्यौहार का समय हैं या फिर नई साल तो ऐसे में बेहतर है कि 30 दिन की बजाए 60 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग कर लें.
यह भी पढ़ें: नकली प्रोटीन पाउडर से शरीर को क्या होता है नुकसान? जान लेंगे तो कर लेंगे तौबा
बदल गए एंडवांस टिकट बुकिंग के नियम
भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वालों के लिए कई नियम तय होते हैं. इनमें एक नियम एडवांस बुकिंग को लेकर के भी है. पहले अगर किसी को ट्रेन से सफर करना होता था. तो उसे एडवांस बुकिंग करवाने के लिए 4 महीनों का यानी 120 दिनों का समय मिल जाता था. लेकिन 1 नवंबर 2024 से भारतीय रेलवे ने इन नियमों में बदलाव कर दिया है.
यह भी पढ़ें: क्या एक ही परिवार के दो लोगों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ?
अब 120 दिनों की समय अवधि को घटाकर 60 दिन कर दिया है. यानी अब आपको एडवांस बुकिंग के लिए सिर्फ दो महीने का ही समय मिलेगा. अगर आप वंदे भारत से सफर करने जा रहे हैं तो भी 60 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग करवा लें. इससे कंफर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्रीम बनाने वाली कंपनी पर शख्स ने कर डाला केस, जानें ऐसे मामले में क्या होते हैं आपके अधिकार